ड्रग्स तस्करी रोकने पर रखे विचार

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद डॉ अजय कुमार के लिए 15 वीं लोक सभा के ढाई साल का कार्यकाल और सत्र का अंतिम दिन यादगार रहा. डॉ अजय कुमार ने अंतिम दिन नॉरकोटिक्स ड्रग्स एमेंडमेंट बिल पर प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे और पटना साहिब के सांसद फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से शाबाशी और समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 9:15 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सांसद डॉ अजय कुमार के लिए 15 वीं लोक सभा के ढाई साल का कार्यकाल और सत्र का अंतिम दिन यादगार रहा. डॉ अजय कुमार ने अंतिम दिन नॉरकोटिक्स ड्रग्स एमेंडमेंट बिल पर प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे और पटना साहिब के सांसद फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा से शाबाशी और समर्थन मिला.

अंतिम दिन डॉ अजय कुमार ने 15 वीं लोक सभा के अधिकांश सदस्यों से भेंट कर दुबारा मिलने की शुभकामनाएं दीं. पहले एसपी फिर कॉरपोरेट जगत से जुड़े डॉ अजय कुमार ने बाद में कंघी थाम कर झारखंड विकास मोरचा की टिकट पर उप चुनाव लड़ा. 1 जुलाई को हुए मतदान और 4 जुलाई को आये परिणाम में डॉ अजय रिकार्ड 1. 55 लाख वोट से जीत कर 15 वीं लोक सभा के सदस्य बने.

इस दौरान संसदीय टीम के साथ चार से ज्यादा बार विदेश दौरे पर भी गये. 15 वीं लोक सभा के अंतिम दिन डॉ अजय ने सदन में नारकोटिक्स ड्रग्स एमेंडमेंट बिल पर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले गरीब, छोटे और निदोर्ंष लोगों को मात्र कुछ नशीली दवा के साथ पकड़ कर जेल भेज देती है, जबकि बड़े ड्रग तस्करों को खुला छोड़ दिया जाता है. ड्रग का इस्तेमाल करने वालों को सजा मिलती है, जबकि बड़े उनके तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बच निकलते हैं. डॉ अजय को अन्य सदस्यों से भी सराहना मिली.

शत्रुघ्न सिन्हा से मिला समर्थन: डॉ अजय
सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि अंतिम दिन ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी रोक के लिए उनके द्वारा प्रस्तुत विचार की सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने न सिर्फ सराहना की, बल्कि समर्थन भी किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने (डॉ अजय) ने अपनी बात अच्छे ढंग से रखी, क्योंकि वे पूर्व पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अनुभव भी डॉ अजय के साथ साझा किये.

Next Article

Exit mobile version