जेआरडी के बाद पहली बार सायरस जायेंगे टीएमएच

जमशेदपुर: जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. टाटा संस के संस्थापक के जन्मदिन को इस बार यादगार बनाने के लिए टीएमएच में नयी सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं. जेआरडी टाटा के बाद सायरस मिस्त्री ऐसे चेयरमैन होंगे जो टीएमएच जायेंगे, तथा वर्ल्डक्लास सुविधाओं की शुरुआत करेंगे. योजना के मुताबिक, श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 9:16 AM

जमशेदपुर: जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. टाटा संस के संस्थापक के जन्मदिन को इस बार यादगार बनाने के लिए टीएमएच में नयी सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं. जेआरडी टाटा के बाद सायरस मिस्त्री ऐसे चेयरमैन होंगे जो टीएमएच जायेंगे, तथा वर्ल्डक्लास सुविधाओं की शुरुआत करेंगे.

योजना के मुताबिक, श्री मिस्त्री टीएमएच में बर्न केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगे, जिसे नये सिरे से तैयार किया गया है. यह बिहार-झारखंड की सबसे आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था होगी. इसे आइसीयू की जगह शिफ्ट किया गया है तथा उस दिन तक हर हाल में काम पूरा करने के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. चेयरमैन श्री मिस्त्री के दौरे के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड को भी नया लुक देने के साथ ही, उसमें बेहतर कम्युनिकेशन स्किल भी डेवलप किया जा रहा है. अस्पताल के 106 साल पूरे होने पर उसमें नयी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. जेआरडी टाटा ने चेयरमैन की हैसियत से अंतिम बार टीएमएच का दौरा किया था, जब वे अपना चेकअप कराने पहुंचे थे. उनके बाद सायरस मिस्त्री ही अस्पताल आयेंगे, जिसको लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

राज्य का सबसे बड़ा सीसीयू व बीसीयू बनेगा
अस्पताल में राज्य का सबसे बड़ा सीसीयू बनेगा. सीसीयू में 39 बेड लगेंगे, जिन पर मेडिकल से लेकर हर स्तर की इमरजेंसी का इलाज संभव होगा. इसमें किडनी के इलाज के लिए डायलिसिस की भी व्यवस्था होगी. किडनी के इलाज के लिए दो चिकित्सक बहाल किये जा चुके हैं. पुरानी आइसीयू को बंद कर उसे बर्न केयर यूनिट के रूप में तब्दील किया जा रहा है, जहां वर्तमान में 12 सीटें तो होंगी, आपात स्थिति में वहां 20 सीटें तक लगायी जा सकेंगी.

8 करोड़ की लागत से बनेगा हार्ट कैथलैब: टीएमएच के अंतर्गत जेजीएमएच अस्पताल के वार्ड 1बी में आठ करोड़ रुपये की लागत से कैथ लैब बनेगा. कैथ लैब के बाद यहां दिल की बीमारियों का इलाज हो सकेगा और उसकी मॉनीटरिंग भी की जायेगी. इसके लिए एक स्पेशलिस्ट भी नियुक्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version