पुरानी नाली पर हो रही पॉलिश, हंगामा
जिप की बैठक. सदस्यों ने मुखिया के नेतृत्व में पंचायतों में हो रहे काम पर उठाये सवाल बीडीअो को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में 14वें वित्त आयोग की राशि से हो रहे काम का ब्योरा लेकर आयें. जमशेदपुर : साकची में जिला परिषद की सामान्य बैठक हो-हंगामे के बीच हुई. बैठक में पोटका […]
जिप की बैठक. सदस्यों ने मुखिया के नेतृत्व में पंचायतों में हो रहे काम पर उठाये सवाल
बीडीअो को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में 14वें वित्त आयोग की राशि से हो रहे काम का ब्योरा लेकर आयें.
जमशेदपुर : साकची में जिला परिषद की सामान्य बैठक हो-हंगामे के बीच हुई. बैठक में पोटका की पार्षद हीरा मनी मुर्मू समेत अन्य सदस्यों ने 14वें वित्त आयोग की राशि से पंचायतों में हो रहे कार्यों पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया अौर बताया कि पुरानी नाली को मामूली मरम्मत कर नया बनना बताया जा रहा है. साथ ही बिना गाइडलाइन के सोलर लाइट समेत अन्य उपकरण की खरीद हो रही है. योजनाअों का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा है. सदस्यों ने 14वें वित्त आयोग से पंचायतों में क्या कार्य हो रहे हैं
इसकी जानकारी जिला परिषद को होने तथा प्राथमिकता के आधार पर इसे देखने का आग्रह किया. बैठक में बीडीअो को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में वे 14वें वित्त आयोग की राशि से हो रहे पूरे काम का ब्योरा लेकर आयें. बैठक में घाटशिला, मुसाबनी, बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में पोल गड़ने के बावजूद तार नहीं होने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. जिस पर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अभी तार उपलब्ध नहीं है, पंद्रह दिनों में तार बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के नहीं रहने का मुद्दा भी सदस्यों ने रखा जिस पर एसीएमअो ने बताया कि जिले में डॉक्टर के 120 पद हैं अौर 60 डॉक्टर पदस्थापित हैं. डॉक्टरों की पदस्थापना के लिए सरकार से पत्राचार किया गया है. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉक्टर की पदस्थापना के लिए जिला परिषद से भी अनुशंसा भेजी जायेगी. बैठक में शिड्यूल तय कर सप्ताह में अलग-अलग दिन उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव नहीं होने का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया, जिस पर विभाग के पदाधिकारी द्वारा छिड़काव होने की बात कही गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में छिड़काव नहीं हुआ है, वहां छिड़काव किया जायेगा तथा अगली बैठक में किन-किन गांव में छिड़काव हुआ इसकी सूची प्रस्तुत की जायेगी. बैठक में सदस्यों ने सांसद-विधायक की तरह अनाबद्ध निधि में पार्षदों की अनुशंसित योजनाअों को बराबर रूप से लेने की बात रखी. जिस पर डीडीसी ने उपायुक्त स्तर पर मामले को रखने का भरोसा दिया.
जिला परिषद कार्यालय में आयोिजत बैठक में उपस्थित लोग.
मामले को गंभीरता से लें पदाधिकारी : विधायक
विधायक लक्ष्मण टुडू एवं कुणाल षाड़ंगी ने बैठक में कहा कि विकास के मुद्दे पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये. सदस्य जिन मामलों को उठा रहे हैं, उसे पदाधिकारियों को भी गंभीरता से लेनी चाहिये.
बैठक में उठाये गये मुख्य मुद्दे व निर्णय
मुसाबनी में पंचायत मंडप का काम बंद कराने मामले में जांच कमेटी बनाने का निर्णय
अोड़िया, बांग्ला भाषी क्षेत्र में इस भाषा के शिक्षकों को पदस्थापित किया जाये
महुलिया से बहरागोड़ा तक एनएच किनारे खोदे गये गड्ढों को भरने का काम हो गया है शुरू
बहरागोड़ा से चाकुलिया तक सड़क निर्माण की योजना हाईकोर्ट में केस चलने के कारण है लंबित, एजेंसी पर कार्रवाई कर दूसरी एजेंसी से हो रहा था काम
जनवरी माह से ग्रामीण क्षेत्र में पिछले साल की तरह चापाकल लगाने अौर पीने की पानी व्यवस्था की जाये, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने कहा जल्द टेंडर कर इसे किया जायेगा शुरू
मुसाबनी समेत अन्य क्षेत्रों में गाड़ी पर सवार होकर लोग आते हैं व चापाकल खोल कर ले जा रहे हैं, कार्यपालक अभियंता करेंगे स्थल जांच
हल्दीपोखर, मुसाबनी क्षेत्र में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए प्राक्लन बनाने का निर्देश
पीएम आवास योजना ग्रामीण में जनगणना की डाटा में विसंगतियों व कई पंचायत के छूट जाने पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी