संगठन और समाज के प्रति समर्पित हों : सरयू
जमशेदपुर : जुगसलाई भाजपा मंडल की अोर से रविवार की शाम मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल समेत जिला अौर मंडल के कई पदाधिकारी अौर कार्यकर्ता शामिल हुए. सांसद ने सभी […]
जमशेदपुर : जुगसलाई भाजपा मंडल की अोर से रविवार की शाम मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल समेत जिला अौर मंडल के कई पदाधिकारी अौर कार्यकर्ता शामिल हुए. सांसद ने सभी कार्यकर्ताअों को नये साल की शुभकामनादी. मंत्री सरयू राय ने कहा कि जुगसलाई के लोग अौर जुगसलाई मंडल भाजपा हमेशा से सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं.
नये साल में संगठन व समाज के प्रति समर्पित होकर कार्य करें. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रमेश हांसदा, कमलेश सिंह, अभय सिंह उज्जैन, अनिल मोदी समेत जिला के पदाधिकारी अौर मंडल अध्यक्ष अौर मंडलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. आयोजन में मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, सुरेश शर्मा, अन्नू जैन, रंजीत उपाध्याय, गणेश रविदास, पिंटू शर्मा समेत अन्य की सक्रिय भूमिका रही.