इसे पांच सौ करने की योजना है. निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस बारे में नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल आॅर्गेनाइजेशन) को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीवीके चौधरी, अधीक्षक डॉ विजय शंकर दास, डॉ बी भूषण सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
झारखंड में नॉको (नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन) ने सहायता प्राप्त ब्लड बैंक के लिए 350 और प्राइवेट ब्लड बैंक के लिए 550 रुपये प्रोसेसिंग फीस वर्ष 2008 में तय की थी. दोबारा यह राशि सरकारी दस्तावेज में नहीं बढ़ी है.