जुगसलाई अोवरब्रिज को टाटा स्टील का एनअोसी

जमशेदपुर: जुगसलाई अोवरब्रिज के निर्माण के लिए टाटा स्टील ने जमीन का नक्शा समेत एनअोसी जिला प्रशासन को दे दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एनअोसी पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेज दिया. यू आकर के ओवरब्रिज बनने के कारण इसका एक छोर टाटा स्टील की जमीन में तथा दूसरा छोर रेलवे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:19 AM
जमशेदपुर: जुगसलाई अोवरब्रिज के निर्माण के लिए टाटा स्टील ने जमीन का नक्शा समेत एनअोसी जिला प्रशासन को दे दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एनअोसी पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेज दिया. यू आकर के ओवरब्रिज बनने के कारण इसका एक छोर टाटा स्टील की जमीन में तथा दूसरा छोर रेलवे की जमीन में पड़ रहा है, जिसमें लगभग 4500 स्कॉयर मीटर टाटा स्टील की जमीन आ रही थी. पिछले दिनों प्रोजेक्ट मोनिटरिंग यूनिट की बैठक में उपायुक्त ने जमशेदपुर के अंचलाधिकारी अौर पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को टाटा स्टील की जमीन लेने के एवज में एनअोसी का प्रस्ताव देने अौर एनअोसी प्राप्त करने का निर्देश दिया था.
टाटा स्टील द्वारा जिला प्रशासन को एनअोसी दे दिया गया है. अोवरब्रिज में रेलवे की सात करोड़ की जमीन लगेगी : ओवरब्रिज के निर्माण में ली जाने वाली रेलवे जमीन का बाजार मूल्य सात करोड़ आकलन कर प्रशासन ने रिपोर्ट भेज दी है.
नहीं भेजा जा सका इंडस्ट्रियल टाउन का प्रस्ताव : टाटा स्टील से संशोधित नक्शा समेत इंडस्ट्रियल टाउन की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग को इंडस्ट्रियल टाउन का प्रस्ताव-प्रारूप नहीं भेजा सका है. पिछले मंगलवार की बैठक में टाटा स्टील से कुछ बस्तियों को का संशोधित नक्शा पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. टाटा स्टील की अोर से बुधवार तक संशोधित नक्शा के साथ रिपोर्ट में देने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version