स्वच्छता सर्वेक्षण: कचरा उठाव में बेहतर अंक मिलने की उम्मीद
जमशेदपुर: भारत सरकार के क्वालिटी काउंसिल अॉफ इंडिया की टीम ने सोमवार को शहर का सर्वेक्षण पूरा कर लिया. इस दौरान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ 86 बस्तियों के विस्तृत सर्वे किये गये. वहीं, 30 लोकेशन पर पहुंच कर टीम ने स्वच्छता, कचरा उठाव, शौचालय, खुले में शौच आदि का फोटो व डाटा इकट्ठा किया. सर्वेक्षण […]
जमशेदपुर: भारत सरकार के क्वालिटी काउंसिल अॉफ इंडिया की टीम ने सोमवार को शहर का सर्वेक्षण पूरा कर लिया. इस दौरान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ 86 बस्तियों के विस्तृत सर्वे किये गये. वहीं, 30 लोकेशन पर पहुंच कर टीम ने स्वच्छता, कचरा उठाव, शौचालय, खुले में शौच आदि का फोटो व डाटा इकट्ठा किया.
सर्वेक्षण के दौरान शहरी स्लम बस्तियों में किये गये कार्यों का ब्योरा भी टीम ने लिया. तीन दिवसीय सर्वेक्षण के दौरान टीम में क्वालिटी काउंसिल अॉफ इंडिया के सीनियर क्वालिटी इंजीनियर यशवंत कुमार, क्वालिटी इंजीनियर प्रणव कुमार, रणधीर सिंह थे. साथ ही जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, सिटी मैनेजर शकील अनवर मेंहदी व ज्योतिपूंज पांडेय भी उनके साथ मौजूद थे.
शहर में तीन दिनों तक चले स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 सोमवार को पूरा हो गया है. 30 लोकेशन का निरीक्षण कर स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम वापस लौट गयी है.
दीपक कुमार सहाय, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस