एक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि जब विशेष कक्षा चलाने का आदेश डीसी ने दिया है, तो फिर पूछताछ क्यों की जा रही है. विशेष कक्षा को परिभाषित करने की मांग भी स्कूल प्रबंधकों ने की.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
प्रकाशोत्सव पर स्कूल रहे बंद कुछ में चलीं विशेष कक्षाएं
Advertisement
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने प्रकाश पर्व व शीतलहरी की वजह से शहर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को तीन दिनों (9 से 11 जनवरी) तक बंद रखने का आदेश दिया है. निजी स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि एसोसिएशन के दो सदस्यों ने उपायुक्त से इस मुद्दे पर मुलाकात भी की, […]

ऑडियो सुनें
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने प्रकाश पर्व व शीतलहरी की वजह से शहर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को तीन दिनों (9 से 11 जनवरी) तक बंद रखने का आदेश दिया है. निजी स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि एसोसिएशन के दो सदस्यों ने उपायुक्त से इस मुद्दे पर मुलाकात भी की, इसके बाद आदेश दिया गया है कि स्कूल में विशेष कक्षाएं या फिर पूर्व निर्धारित परीक्षाएं पूर्ववत रहेंगी, लेकिन जब सोमवार को मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, आरवीएस एकेडमी, विवेेक विद्यालय, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में विशेष कक्षाएं संचालित हुई, तो डीएसइ अॉफिस से फोन कर पूछ-ताछ की गयी कि आखिर किस परिस्थिति में स्कूल को खुला रखा गया.
एमएनपीएस में सिख धर्म के शिक्षकों को एक दिन का एसएल.
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल आशु तिवारी ने कहा कि उन्होंने तीन दिनों तक विशेष कक्षा को लेकर थोड़ी देर के लिए शिक्षकों को बुलाया था, लेकिन सिख धर्म से जुड़े शिक्षकों को जल्दी छुट्टी दी गयी. साथ ही उन्हें तीन दिनों में से कभी भी एक दिन अपनी इच्छा के अनुसार किसी दिन स्पेशल लीव लेने की भी छूट दी गयी है.
बेल्डीह चर्च का स्पोर्ट्स डे कैंसिल
जिला प्रशासन के आदेश के बाद बेल्डीह चर्च स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्थगति कर दिया गया है. स्कूल का वार्षििक खेलकूद प्रतियोगिता 11 जनवरी को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तय किया गया था, लेकिन अब यह कब होगा इसकी तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement