मानगो समेत चार फीडरों में नौ घंटे बिजली कटी
जमशेदपुर. मानगो पारडीह कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में लगे 5 एमवीए का पुराना ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर मंगलवार को साढ़े नौ घंटे बिजली काटी गयी. इस कारण मानगो के तीन फीडर से जुड़े इलाकों में मंगलवार शाम की जलापूर्ति समेत अन्य कार्य प्रभावित हुए. काम मंगलवार रात […]
जमशेदपुर. मानगो पारडीह कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में लगे 5 एमवीए का पुराना ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर मंगलवार को साढ़े नौ घंटे बिजली काटी गयी. इस कारण मानगो के तीन फीडर से जुड़े इलाकों में मंगलवार शाम की जलापूर्ति समेत अन्य कार्य प्रभावित हुए. काम मंगलवार रात आठ बजे पूरा हुआ.
वहीं मानगो के तीन फीडर (पारडीह फीडर, चेपा पुल फीडर) अौर पटमदा व बोड़ाम फीडर में सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक बिजली बंद रही. करनडीह में आज लगेगा 5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर. मंगलवार को पारडीह कालीमंदिर पावर सब स्टेशन से निकले 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर को बुधवार को करनडीह सब स्टेशन में लगाया गया. यह ट्रांसफॉर्मर बागबेड़ा फीडर के लिए स्थापित किया जायेगा. इस कारण बुधवार को दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक स्टेशन रोड, डिकोस्टा, सुंदरनगर, सरजामदा अौर छोटागोविंदपुर फीडर के इलाके में बिजली नहीं रहेगी.
आज दो घंटे मानगो, पटमदा, बोड़ाम में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. मानगो पारडीह कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर को कनेक्शन देने के लिए पुन: बुधवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रखा जायेगा. इसमें मानगो की तीन अौर पटमदा-बोड़ाम फीडर में बिजली आपूर्ति नहीं होगी.