14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्ता काटने के चार दिन बाद मौत गोदाम में तोड़फोड़, कर्मी पिटाये

जमशेदपुर: बर्मामाइंस कैलाश नगर निवासी व झाविमो नेता विष्णु देव सिंह की कुत्ता काटने के पांच दिन बाद मंगलवार को मौत हो गयी. वे जेवीएम के सक्रिय नेता व बर्मामाइंस मंडल उपाध्यक्ष भी थे. कैलाश नगर में टहलने के दौरान गौतम जायसवाल के स्क्रैप गोदाम में रहने वाले पालतू कुत्ते ने छह जनवरी को उन्हें […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस कैलाश नगर निवासी व झाविमो नेता विष्णु देव सिंह की कुत्ता काटने के पांच दिन बाद मंगलवार को मौत हो गयी. वे जेवीएम के सक्रिय नेता व बर्मामाइंस मंडल उपाध्यक्ष भी थे. कैलाश नगर में टहलने के दौरान गौतम जायसवाल के स्क्रैप गोदाम में रहने वाले पालतू कुत्ते ने छह जनवरी को उन्हें काट लिया था. विष्णु देव की मौत के बाद बस्ती के लोगों ने गौतम जायसवाल को मुआवजा के लिए मृतक के परिजनों से वार्ता करने के लिए बुलाया. कई घंटे बीत जाने के बाद भी गौतम जायसवाल नहीं आये तो बस्ती के आक्रोशित युवक बंद गोदाम की दीवार फांदकर भीतर घुस गये.

गोदाम में कर्मचारी सायफुद्दीन, सूरज और शाकिर की बस्तीवासियों ने जमकर पिटायी कर दी. लोगों ने गोदाम कार्यालय में तोड़फोड़ कर पूरा सामान तहस-नहस कर दिया. टीवी, टेबुल, कैमरा सहित कई सामान क्षतिग्रस्त कर दिये. हंगामा के बाद बस्ती के युवक फरार हो गये. इसके बाद गौतम जायसवाल की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधियों ने पुलिस की उपस्थिति में विष्णुदेव के परिजनों संग मुआवजा को लेकर वार्ता की. मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने पर समझौता हुआ. इस माैके पर जेवीएम के जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह, राहुल सिंह, शंकर सिंह सहित कई जेवीएम नेता माैजूद थे.

कुत्ते को नियमित रूप से दिया जाता था इन्जेक्शन : गौतम
स्क्रैप गोदाम के मालिक गौतम जायसवाल ने बताया कि कुत्ते को नियमित रूप से इनजेक्शन दिलाया जाता था. इसके लिए एक डॉक्टर भी फिक्स था. शायद ही कोई ऐसा आदमी होगा, जो पालतू कुत्ता को बिना इनजेक्शन का रखा हो. इस डॉग की नस्ल रॉड विलर है. इस कुत्ते का ग्रोथ काफी कम समय में ज्यादा होता है. वर्तमान में उसकी उम्र 8 वर्ष है. पांच माह तक वह उसे अपने घर पर ही रखे थे. दो-तीन माह से गोदाम में रह रहा था. छह जनवरी को घूमाने के दौरान कुत्ते ने श्री सिंह को काट लिया था. इसके बाद उनका नियमित रूप से इलाज भी कराया जा रहा था. मंगलवार को अचानक बेहोश होकर गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. हालांकि यह सब मेडिकल जांच की बात है. मुआवजा के रूप में दो लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिया गया है.
सुई लेने जाने के दौरान गेट पर ही िगरे विष्णुदेव
कैलाश नगर में गौतम जायसवाल का स्क्रैप गोदाम है. यहां उन्होंने एक कुत्ता भी पाल रखा है. छह जनवरी को विष्णु देव सिंह टहल रहे थे. तभी उस कुत्ते ने उन्हें जांघ के पास काट लिया था. तब गौतम जायसवाल ने ही विष्णुदेव सिंह का इलाज कराया. एक सूई देने के बाद डॉक्टर ने चार और सूई लेने को कहा था. मंगलवार को विष्णु देव सिंह को सुई लेने जाना था. गौतम के बुलाने पर विष्णु गोदाम आये थे. लेकिन गोदाम के गेट पर ही वह गिर गये. उन्हें परिवार के लोग और गौतम का छोटा भाई लेकर टीनप्लेट अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही गौतम जायसवाल का छोटा भाई वहां से फरार हो गया. तब परिवार के लोग विष्णु देव सिंह का शव लेकर घर कैलाश नगर पहुंचे. यहां मुआवजा की मांग को गौतम जायसवाल के स्क्रैप गोदाम में बस्तीवासियों ने तोड़फाेड़ की. विष्णुदेव सिंह का कैलाश नगर में ही जनरल स्टोर भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें