15.93 करोड़ मिलेंगे
आदित्यपुर: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विकास के लिये केंद्र सरकार द्वारा स्थापित आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को इसी माह दूसरी किश्त के रूप में 15.93 करोड़ रु मिलेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. यह जानकारी ऑटो कलस्टर के निदेशक मंडल की बैठक में भारत सरकार के डिपुटी सेक्रेटरी सह ऑटो कलस्टर निदेशक मंडल के सदस्य एके […]
आदित्यपुर: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विकास के लिये केंद्र सरकार द्वारा स्थापित आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को इसी माह दूसरी किश्त के रूप में 15.93 करोड़ रु मिलेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. यह जानकारी ऑटो कलस्टर के निदेशक मंडल की बैठक में भारत सरकार के डिपुटी सेक्रेटरी सह ऑटो कलस्टर निदेशक मंडल के सदस्य एके सिंह ने दी.
बैठक में बोर्ड ने ऑटो कलस्टर के हाइटेक लैब का निर्माण कर रहे बीएसएनएल को 31 मार्च तक लैब बिल्डिंग सुपुर्द कर देने का निर्देश दिया. लैब के उद्घाटन की संभावित तिथि 15 अप्रैल रखी गयी है. बोर्ड ने कलस्टर के सभी कार्यो को शीघ्र संपादित करने का भी निर्देश दिया.
बैठक में ठोस कचरा प्रबंधन सुविधा (हजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी) के लिए स्थापनाकर्ता सह संचालक की नियुक्ति के लिये टेंडर करने का भी निर्णय लिया गया. बोर्ड की बैठक में आयडा के नये एमडी को ऑटो कलस्टर का चेयरमैन व आयडा के सचिव सुरेश कुमार दुदानी को निदेशक नियुक्त किया गया. बैठक में आयडा एमडी सह ऑटो कलस्टर के चेयरमैन वाइके चौबे, एमडी आरके सिन्हा, निदेशक अतुल दुआ, संजय सिंह, दिलीप गोयल, डॉ एमके अग्रवाल, सचिव प्रमोद सिंह व सीइओ टीआरके सिन्हा उपस्थित थे.