मानगो अक्षेस: स्वच्छता की जमीनी हकीकत देखी
जमशेदपुर : मानगो अक्षेस क्षेत्र में बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 की शुरुआत हो गयी. तीन दिनों तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में भारत सरकार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम में सीनियर क्वालिटी इंजीनियर यशवंत कुमार, क्वालिटी इंजीनियर प्रणव कुमार व रणधीर सिंह शामिल हैं. यशवंत कुमार ने स्वच्छता पर किये गये डॉक्यूमेंटेशन का […]
वहीं, प्रणव कुमार व रणधीर सिंह ने क्षेत्र में घूम-घूम कर स्वच्छता की जमीनी हकीकत को जाना. टीम ने सुबह 10 बजे से देर रात तक क्षेत्र के अलग-अलग जगहों को निरीक्षण किया. टीम ने डिमना रोड, पारडीह रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, बिग बाजार व कमर्शियल दुकान, प्रतिष्ठान, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, यात्री शेड, सार्वजनिक यूरिनल, कचड़ा उठाव आदि की मौजूदा स्थिति को जाना.
उन्होंने इन जगहों का फोटो के साथ-साथ डाटा भी इकट्ठा किया. सर्वेक्षण के दौरान क्वालिटी काउंसिल की टीम के साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, एस रहमान, एनएस सोरेन, अनुपम सिंह, सहायक अभियंता रौशन रंजन, कनीय अभियंता योगेंद्र कुमार, देवेश कुमार, सुखराम मुंडा, सफाई निरीक्षक चंडीचरण गोस्वामी, राम प्रसाद, राम कुमार आदि उपस्थित थे.