मानगो अक्षेस: स्वच्छता की जमीनी हकीकत देखी

जमशेदपुर : मानगो अक्षेस क्षेत्र में बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 की शुरुआत हो गयी. तीन दिनों तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में भारत सरकार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम में सीनियर क्वालिटी इंजीनियर यशवंत कुमार, क्वालिटी इंजीनियर प्रणव कुमार व रणधीर सिंह शामिल हैं. यशवंत कुमार ने स्वच्छता पर किये गये डॉक्यूमेंटेशन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:13 AM
जमशेदपुर : मानगो अक्षेस क्षेत्र में बुधवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 की शुरुआत हो गयी. तीन दिनों तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में भारत सरकार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम में सीनियर क्वालिटी इंजीनियर यशवंत कुमार, क्वालिटी इंजीनियर प्रणव कुमार व रणधीर सिंह शामिल हैं. यशवंत कुमार ने स्वच्छता पर किये गये डॉक्यूमेंटेशन का दिन भर निरीक्षण किया.

वहीं, प्रणव कुमार व रणधीर सिंह ने क्षेत्र में घूम-घूम कर स्वच्छता की जमीनी हकीकत को जाना. टीम ने सुबह 10 बजे से देर रात तक क्षेत्र के अलग-अलग जगहों को निरीक्षण किया. टीम ने डिमना रोड, पारडीह रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, बिग बाजार व कमर्शियल दुकान, प्रतिष्ठान, सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, यात्री शेड, सार्वजनिक यूरिनल, कचड़ा उठाव आदि की मौजूदा स्थिति को जाना.

उन्होंने इन जगहों का फोटो के साथ-साथ डाटा भी इकट्ठा किया. सर्वेक्षण के दौरान क्वालिटी काउंसिल की टीम के साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, एस रहमान, एनएस सोरेन, अनुपम सिंह, सहायक अभियंता रौशन रंजन, कनीय अभियंता योगेंद्र कुमार, देवेश कुमार, सुखराम मुंडा, सफाई निरीक्षक चंडीचरण गोस्वामी, राम प्रसाद, राम कुमार आदि उपस्थित थे.

मानगो में स्वच्छता सर्वेक्षण में हुए कार्य, कचरा उठाव की व्यवस्था, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय, व्यवसायिक व कमर्शियल प्रतिष्ठानों के द्वारा कूड़ेदान का उपयोग, मुख्य सड़कों व स्लम एरिया में नियमित कचरा उठाव आदि का टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में हुए कार्यों को टीम ने संतोषजनक पाया.
जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस
मानगो क्षेत्र में पहले से अब काफी अच्छी साफ-सफाई है, यहां नियमित रूप से सड़क, नालों की सफाई हो रही है. इसमें सभी लोग सहयोग कर रहे हैं.
शौकत इसलाम, बगानशाही, मानगो

Next Article

Exit mobile version