एमओपी, बाहरी बहाली पर टाटा मोटर्स में अटकी वार्ता

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने गुरुवार को ग्रेड रिवीजन वार्ता के दौरान पुन: कंपनी में एमओपी लागू करने और कर्मी पुत्रों की बजाये बाहरी बहाली पर एकजुट होकर कड़ा विरोध किया. टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच एमओपी लागू करने और बाहरी बहाली पर गतिरोध कायम से गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:05 AM
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने गुरुवार को ग्रेड रिवीजन वार्ता के दौरान पुन: कंपनी में एमओपी लागू करने और कर्मी पुत्रों की बजाये बाहरी बहाली पर एकजुट होकर कड़ा विरोध किया. टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच एमओपी लागू करने और बाहरी बहाली पर गतिरोध कायम से गुरुवार की वार्ता में किसी दूसरे मामले में बात नहीं हो पायी.

इससे गुरुवार को वार्ता पुन: एमओपी और बाहरी बहाली पर आकर रूक गयी. पिछली बैठक में भी ग्रेड वार्ता में शामिल यूनियन के सभी सदस्यों ने एक स्वर में एमओपी लागू करने और बाहरी बहाली करने का विरोध किया था. गुरुवार को भी यूनियन इन दोनों मामलों में अपना तेवर कड़ा रखा.

तत्काल हो प्रमाण पत्र की जांच. यूनियन नेताओं ने वार्ता के दौरान प्रबंधन के समक्ष सवालिया लहजे में कहा कि कंपनी में बाइ सिक्स कर्मचारियों से 10 साल काम कराने के बाद उनका प्रमाण पत्र जाली बता स्थायीकरण रोक दिया जाता है. बाइ सिक्स कर्मी अपनी जवानी में कंपनी का टारगेट पूरा करते हैं. कंपनी प्रबंधन रजिस्ट्रेशन के समय ही क्यों नहीं प्रमाण पत्रों की जांच कराती है. समय पर प्रमाण पत्रों की जांच होने से स्थायीकरण के दौरान किसी को परेशानी नहीं होगी. प्रबंधन ने इस मामले में उचित पहल का आश्वासन यूनियन नेताओं को दिया.
… आपसे बात कर क्या होगा
जीएम ईआर सुमंत सिन्हा ने वार्ता के दौरान टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं को कहा कि आप एमओपी लागू होने नहीं देंगे. ऐसे में आप लोगों से बात कर क्या होगा. कंपनी एमओपी लागू करेगी. पुणे में भी लागू हो रहा है. इस पर यूनियन नेताओं ने कहा कि यहां ग्रेड रिवीजन पर बात हो रही है, इसलिए पुणे के बजाये यहां की बात कीजिये. इससे थोड़ी देर के लिए माहौल शांत हो गया.

Next Article

Exit mobile version