सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एमजीएम (जमशेदपुर) पहुंचाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक खलासी सचिन कुमार और घायल चालक धर्मेंद्र राय बिहार के तिसआतर थानांतर्गत संस्ताउल गांव के रहनेवाले हैं. दोनों फिलहाल आदित्यपुर में रहकर सुधा डेयरी का वाहन चला रहे थे.
Advertisement
सुधा डेयरी का वाहन पलटने से खलासी की मौत, चालक गंभीर
चाईबासा: पांड्राशाली ओपी अंतर्गत चाईबासा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर थलको गांव के पास गुरुवार को सुधा डेयरी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में वाहन के नीचे दबने से खलासी सचिन कुमार की मौत हो गयी. वहीं वाहन चालक धर्मेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. […]
चाईबासा: पांड्राशाली ओपी अंतर्गत चाईबासा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर थलको गांव के पास गुरुवार को सुधा डेयरी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में वाहन के नीचे दबने से खलासी सचिन कुमार की मौत हो गयी. वहीं वाहन चालक धर्मेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है.
वाहन की गति तेज था
सुधा डेयरी का वाहन चक्रधरपुर से जमशेदपुर लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक वाहन तेजी से चला रहा था. थलको गांव के पास मुख्य मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे खलासी गाड़ी के नीचे दब गया. जानकारी मिलते ही पांड्राशाली ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तुरंत क्रेन मंगाकर पलटे वाहन को उठाया. इसके बाद नीचे दबे खलासी के शव को बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement