आरवी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी चांदनी चौक के पास आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ओवरटेक के चक्कर में बस 15 फीट नीचे गड्ढे में जा घुसी. इस दुर्घटना मेें प्रोफेसर समेत कुल 11 छात्राएं घायल हो गयीं. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. दुर्घटना सुबह 9.20 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:06 AM
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी चांदनी चौक के पास आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ओवरटेक के चक्कर में बस 15 फीट नीचे गड्ढे में जा घुसी. इस दुर्घटना मेें प्रोफेसर समेत कुल 11 छात्राएं घायल हो गयीं. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. दुर्घटना सुबह 9.20 बजे की है. बस में 45 छात्राएं और आठ प्रोफेसर सवार थे. दुर्घटना में छात्रा शाहीन परवीन को नाक व सिर में, ज्योति को हाथ, पार्वती को पैर, प्रोफेसर इस्तिा घोष को नाक तथा प्रोफेसर आरती को हल्की चोट लगी है. सभी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
इसके अलावा घायल छात्रा शालिनी, स्वाति, नेहा, शीतल, अंशू को आंशिक रूप से चोटें आयी है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं एमजीएम अस्पताल में पहुंच. घटना के बाद से लेकर अस्पताल में शाम तीन बजे तक छात्र-छात्राएं काफी संख्या में मौजूद थे. सूचना पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे. इधर, एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के कई अधिकारी भी छात्राओं के बेहतर इलाज के लिए जुटे रहे.
मूनसिटी होस्टल से छात्रा जा रही थी परीक्षा देने. घायल छात्राओं ने बताया कि वह मानगो मूनसिटी गर्ल्स होस्टल में रहती हैं. बस पर समेस्टर एक, दो, तीन और चार की छात्राएं सवार थीं. सबसे ज्यादा चोट समेस्टर एक की छात्राओं को लगी. गुरुवार को सभी सुबह नौ बजे के करीब बस पर सवार होकर कॉलेज जा रही थीं. इस बीच बस चालक ने आगे जा रहे ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास किया, तो सामने से एक ट्रेलर तेज रफ्तार से आ गया. ट्रेलर से बचाने के लिए चालक ने बस पर नियत्रंण खो दिया, जिसके बाद बस मुख्य सड़क से 15 फीट नीचे गड्ढे में जा घुसी. एक छात्रा सीट में फंस गयी थी. सूचना पाकर कुछ छात्र पहुंचे और छात्रा को बाहर निकाला.
बड़ा हादसा टला. गुरुवार को आरवी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस पर सवार छात्राओं के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया. जिस रफ्तार से बस 15 फीट नीचे गड्ढे में घुसी, यदि बस पलट जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन बस मिट्टी में जा घुसी. घटना के बाद यह भी अफवाह फैल गयी कि टायर फटने से घटना हुई है.
घटना के बाद कॉलेज बंद रहा
घटना के बाद कॉलेज में छुट्टी दे दी गयी. लेब टेक्नीशियन वीके राय ने बताया कि कॉलेज में करीब चार सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं. घटना बाद प्रबंधन ने आज कॉलेज की छुट्टी कर दी. कॉलेज में इनटरनल परीक्षा चल रही है. गर्ल्स हॉस्टल की कई छात्राएं बस पर सवार थी. बस में शिक्षिका व शिक्षक भी सवार थे. घटना के बाद परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी. शुक्रवार को परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version