परसुडीह : शराब कारोबारी के मैनेजर से “41 हजार छीने
जमशेदपुर. परसुडीह स्थित सिंडिकेट वाइन शॉप के मैनेजर सुनील कुमार सिन्हा से बाइक सवार चार युवकों ने 41 हजार रुपये छीन लिये. घटना 10 जनवरी की रात 9.40 बजे की है. सुनील कुमार सिन्हा ने परसुडीह थाना में बाइक सवार चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुनील कुमार सिन्हा के अनुसार 10 […]
जमशेदपुर. परसुडीह स्थित सिंडिकेट वाइन शॉप के मैनेजर सुनील कुमार सिन्हा से बाइक सवार चार युवकों ने 41 हजार रुपये छीन लिये. घटना 10 जनवरी की रात 9.40 बजे की है.
सुनील कुमार सिन्हा ने परसुडीह थाना में बाइक सवार चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुनील कुमार सिन्हा के अनुसार 10 जनवरी की रात वह शॉप बंद कर विदेशी शराब राजा होटल में जमा कराने जा रहे थे. गोलपहाड़ी रेलवे क्रासिंग के पास अचानक से दो बाइक पर आये चार युवकों ने उन्हें घेर लिया. चारों युवकों ने उनकी तलाशी ली और जेब से 41 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना अपने मालिक और परसुडीह थाना को दी.