रेलवे बाेर्ड यात्री सलाहकार समिति के सदस्यों ने टाटा में देखी सुविधाएं, कहा स्टेशन पर बैठने के इंतजाम नाकाफी

जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड यात्री सलाहकार समिति के दो सदस्यों रामानंद त्रिपाठी और मनीषा चटर्जी ने महसूस किया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म दाे-तीन व चार-पांच पर यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है. कुर्सियां कम होने के कारण ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों को काफी समय तक खड़े रहना पड़ता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:07 AM
जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड यात्री सलाहकार समिति के दो सदस्यों रामानंद त्रिपाठी और मनीषा चटर्जी ने महसूस किया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म दाे-तीन व चार-पांच पर यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं है. कुर्सियां कम होने के कारण ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों को काफी समय तक खड़े रहना पड़ता है. हालांकि सदस्यों ने स्टेशन में दूसरी यात्री सुविधाओं खासकर सफाई की खुलकर तारीफ की. समिति के दोनों सदस्य गुरुवार सुबह स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे. सदस्य रामानंद त्रिपाठी ने प्लेटफार्म पर कुर्सियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. सदस्यों ने राजधानी एक्सप्रेस के यात्री संदीप कुमार ने फीडबैक भी लिया.
टाटानगर में सदस्यों ने जनरल टिकट काउंटर, आरक्षण केंद्र, पार्किंग व्यवस्था को देखा एवं प्लेटफार्म पर बन रहे लिफ्ट-एसक्लेटर के प्रगति की जानकारी ली. प्लेटफार्म नंबर एक आइआरसीटीसी संचालित कृष्णा भोजनालय, वाटर वेंडिंग मशीन, शौचालय, फल स्टॉल का सदस्यों ने निरीक्षण किया व दुकानदारों के लाइसेंस की भी जांच की.

इस क्रम में सदस्यों ने कई यात्रियों से भी स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. टाटानगर से दोनों सदस्य सीनी और चक्रधरपुर स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार को समिति के सदस्य राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. टाटानगर में निरीक्षण के दौरान एडीआरएम एके हेम्ब्रम, सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा, स्टेशन उपाधीक्षक मलय मलिक, सीआइ शंकर झा व बबन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कुलियों के लिए बने विश्राम कक्ष : टीम के सदस्यों ने स्टेशन परिसर में कुली का विश्राम कक्ष नहीं होने पर चिंता जतायी व एडीअारएम एके हेम्ब्रम को यह व्यवस्था करने को कहा. टेंपो चालकों ने पार्किंग शुल्क पर की बात : टेंपो चालकों ने दोनों सदस्यों को हर ट्रिप में बतौर शुल्क 15 रुपये वसूली को कम करने की मांग रखी.

Next Article

Exit mobile version