टिनप्लेट: भाजपा का हंगामा कर्मियों को भगाया
जमशेदपुर: टिनप्लेट प्रबंधन द्वारा टिनप्लेट एरिया में कव्वाली मैदान का किये जा रहे है विकास कार्य और पार्क के निर्माण को स्थानीय लोगों ने रोक दिया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अप्पा राव के नेतृत्व में लोगों ने पार्क का निर्माण करने के लिए आये कर्मचारियों और अधिकारियों से लेकर ठेकेदार तक को खदेड़ दिया. लोगों […]
जमशेदपुर: टिनप्लेट प्रबंधन द्वारा टिनप्लेट एरिया में कव्वाली मैदान का किये जा रहे है विकास कार्य और पार्क के निर्माण को स्थानीय लोगों ने रोक दिया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अप्पा राव के नेतृत्व में लोगों ने पार्क का निर्माण करने के लिए आये कर्मचारियों और अधिकारियों से लेकर ठेकेदार तक को खदेड़ दिया. लोगों का कहना था कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मैदान को पूर्व की तरह शादी विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बच्चों के खेलकूद के लिए सुरक्षित रखा जाये.
हंगामा के दौरान ही गोलमुरी थाना प्रभारी बी श्रीनिवास ने अप्पा राव से एसडीओ से बातचीत करायी. इसके बाद तय हुआ कि 15 जनवरी को त्रिपक्षीय वार्ता कर रास्ता निकाला जायेगा. बैठक जिला प्रशासन, टिनप्लेट प्रबंधन और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अप्पा राव के बीच होगी.
विरोध दर्ज कराने वालों में बंटी अग्रवाल, डीडी त्रिपाठी, अजय सिंह, अभिमन्यु, अमरेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह कंते, बबलू झा, भरत बेहरा, अमिस अग्रवाल, संतोष राव, बलविंदर, इफ्तकार अहमद, विकास राय, कुलवंत सिंह पहलवान, ममता कपूर, दलजीत वर्मा, बिजेंद्र सिंह, दारे पाजी, मोहन, हरेराम यादव, बंदी सिंह, सिनु राव समेत अन्य लोग शामिल थे.