एटीएम बदल निकाले 58,000
जमशेदपुर: धातकीडीह मेन रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम में दो युवकों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया और 58,250 रुपये की निकासी कर ली. कपाली अलबेला गार्डेन निवासी जैबुन निशा के बयान पर बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 8 जनवरी शाम की है. जैबुल का धातकीडीह […]
जमशेदपुर: धातकीडीह मेन रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम में दो युवकों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया और 58,250 रुपये की निकासी कर ली. कपाली अलबेला गार्डेन निवासी जैबुन निशा के बयान पर बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 8 जनवरी शाम की है. जैबुल का धातकीडीह बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है. वह अपनी भतीजी रौशनी सिद्दिकी के साथ धातकीडीह बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने गयी थी.
पहले से मौजूद युवक ने एटीएम में रुपये नहीं होने की बात कहकर महिला को बगल वाले केनरा बैंक के एटीएम में जाने को कहा. केनरा बैंक के एटीएम में पहले से दो युवक थे. जैबुन को देख दोनों एटीएम से बाहर निकल गये. जैबुन अंदर गयी. कार्ड मशीन में डालने के बाद भी रुपये नहीं निकले. तब दोनों युवक काउंटर के अंदर आये और जैबुन की मदद करने के बहाने कार्ड बदल लिया और कोड भी जान लिया. उनके पास पार्वती विनोदिया के नाम से एटीएम युवकों ने बदलकर दे दिया.
रुपये नहीं निकलने पर जैबुन घर चली गयी. दूसरे दिन उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाता से 25 हजार रुपये में माधव ज्वेलर्स से खरीदारी व चार सौ की निकासी की गयी है. 10 जनवरी को दूसरा मैसेज आया कि 24 हजार रुपये ज्वेलर्स दुकान को पेमेंट करने के साथ पांच सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. जब जुबैन ने एटीएम चेक किया तो उसे बदला हुआ पाया.