बर्फीली हवाओं ने बढ़ायी कनकनी
जमशेदपुर: हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से शहर भी प्रभावित होने लगा है. उत्तर-पश्चिम की ओर से आनेवाली बर्फीली हवाओं के प्रभाव से शहर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण इन दिनों ठंड के साथ अपेक्षाकृत अधिक कनकनी महसूस की जा रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य […]
जमशेदपुर: हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से शहर भी प्रभावित होने लगा है. उत्तर-पश्चिम की ओर से आनेवाली बर्फीली हवाओं के प्रभाव से शहर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण इन दिनों ठंड के साथ अपेक्षाकृत अधिक कनकनी महसूस की जा रही है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 नीचे व न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. अधिकत तापमान 23.6 और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस कारण दिन में धूप के बावजूद ठंड व कनकनी ने अपनी मौजूदगी का एहसास कराया. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव को देखते हुए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकती है. इससे शहर में शीतलहर के प्रकोप की बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2.0 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इस तरह यह गिर कर 7.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.
हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज बदला है. बर्फीली हवाओं के प्रभाव के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. अगले दो दिनों तक यही स्थित बनी रह सकती है. साथ ही उत्तर-पश्चिमी हवाओं का भी प्रभाव बढ़ेगा. इससे तापमान में गिरावट व ठंड के साथ कनकनी बढ़ सकती है. शीतलहर की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
आरके महतो, पूर्वानुमान पदाधिकारी,
मौसम विभाग