टाटा वर्कर्स यूनियन: रिक्वीजिशन मीटिंग के आवेदन का आज अंतिम दिन
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के रिक्वीजिशन मीटिंग के आवेदन के तहत यूनियन के शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेने का शनिवार तक का ही समय है. शनिवार तक अगर शीर्ष नेतृत्व मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर दिये गये आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है या मीटिंग नहीं बुलाता है तो इसका आवेदन देने वाले पहले […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के रिक्वीजिशन मीटिंग के आवेदन के तहत यूनियन के शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेने का शनिवार तक का ही समय है. शनिवार तक अगर शीर्ष नेतृत्व मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर दिये गये आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है या मीटिंग नहीं बुलाता है तो इसका आवेदन देने वाले पहले हस्ताक्षरी पूर्व उपाध्यक्ष भास्कर राव मीटिंग बुलाने को अधिकृत हो जायेंगे.
भास्कर राव अगर मीटिंग बुलाते है तो वे बिना कोरम पूरा किये हुए ही कोई फैसला ले सकते है और इसको लेकर यूनियन पर दबाव बना सकते है कि तत्काल मेडिकल एक्सटेंशन पर यूनियन अपनी कार्रवाई करें. हालांकि, भास्कर राव खुद इस मामले में लचिला रुख अपना चुके है. अध्यक्ष ने भास्कर राव से की बात : अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने पूर्व उपाध्यक्ष भास्कर राव से इस मुद्दे पर बातचीत की है और वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. श्री रवि ने इसके लिए समय मांगा है और एमडी के आने तक का इंतजार करने की अपील की है.
राजनीति नहीं करना, समाधान चाहिए : भास्कर एंड टीम
भास्कर एंड टीम का कहना है कि हमें इस मामले में राजनीति नहीं करना है. अध्यक्ष ने हमसे बातचीत की है. एमडी को ही इस मामले में फैसला लेना है. अगर समाधान हो जाता है तो क्या दिक्कत है. हमे राजनीति नहीं समाधान चाहिए. हम मीटिंग पर नहीं, मेडिकल एक्सटेंशन फिर से शुरू हो जाये, यह चाहते है.
एमडी से बात होने के बाद मीटिंग करेंगे : महासचिव
यूनियन महामंत्री बीके डिंडा ने कहा कि एमडी से हम लोगों ने बातचीत की है. उन पर भरोसा है. एमडी से बातचीत होने के बाद हम जरूर फैसला लेंगे. इसमें काेई राजनीति नहीं.