टुसू पर्व के कारण सुने हुए मनरेगा के साइट

जमशेदपुर. टुसू पर्व का असर मनरेगा के काम पर भी पड़ा है. मजदूरों के टुसू पर्व में व्यस्त होने के कारण मनरेगा के कार्य स्थल सुने हो गये हैं. लगभग सात हजार मनरेगा मजदूर काम पर नहीं आये हैं. अगले पांच-छह दिनों तक मनरेगा के कार्य स्थलों पर यही स्थिति रहने की बात कही जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 8:14 AM
जमशेदपुर. टुसू पर्व का असर मनरेगा के काम पर भी पड़ा है. मजदूरों के टुसू पर्व में व्यस्त होने के कारण मनरेगा के कार्य स्थल सुने हो गये हैं. लगभग सात हजार मनरेगा मजदूर काम पर नहीं आये हैं. अगले पांच-छह दिनों तक मनरेगा के कार्य स्थलों पर यही स्थिति रहने की बात कही जा रही है. हर वर्ष टुसू पर्व के दौरान मनरेगा में काम की प्रगति अौर मानव दिवस सृजन काफी कम हो जाता है.

विभागीय अौर मनरेगा साइट के आंकड़े के अनुसार जिले में टुसू पर्व के पूर्व लगभग 1400 कार्य स्थल पर काम चल रहा था, जिसमें दस से बारह हजार मजदूर प्रतिदिन काम कर रहे थे. टुसू पर्व के कारण लगभग सात हजार मजदूर काम पर नहीं आये हैं अौर वर्तमान में 1400 में से मात्र 600 कार्य स्थल पर काम चल रहा हैं. मनरेगा से अभी डोभा अौर शौचालय निर्माण का सबसे ज्यादा काम चल रहा है. जिले में 1.39 लाख मनरेगा के सक्रिय मजदूर हैं.