टीडब्ल्यूयू. अध्यक्ष से मिला पक्ष-विपक्ष, यूनियन को दिया सप्ताह भर समय

जमशेदपुर : टाटा स्टील में मेडिकल एक्सटेंशन बंद करने के मामले को लेकर रिक्वीजिशन मीटिंग का आवेदन देने वालों ने यूनियन को एक सप्ताह का समय दिया है. शनिवार को यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने रिक्वीजिशन का आवेदन देने वाले दोनों गुटों के साथ मीटिंग की. इसमें उन्होंने दोनों पक्षों को वस्तुस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 8:17 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील में मेडिकल एक्सटेंशन बंद करने के मामले को लेकर रिक्वीजिशन मीटिंग का आवेदन देने वालों ने यूनियन को एक सप्ताह का समय दिया है. शनिवार को यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने रिक्वीजिशन का आवेदन देने वाले दोनों गुटों के साथ मीटिंग की. इसमें उन्होंने दोनों पक्षों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और बताया कि एमडी के स्तर पर बातचीत हो चुकी है.

एमडी ने समय मांगा है और यूनियन ने उन्हें समय है. दोनों पक्षों ने यह कहा इस पर वे एक सप्ताह समय देंगे. इस दौरान यूनियन को कमजोर होकर बातचीत नहीं करना है. अगर मैनेजमेंट नहीं मानता है तो यूनियन कड़ा रुख अख्तियार करे.

विपक्षी कमेटी मेंबरों ने उठाये सवाल : रिक्वीजिशन मीटिंग बुलाने वाली टीम ने एम भास्कर राव के नेतृत्व में यूनियन अध्यक्ष से मुलाकात की. टीम के सदस्यों ने मेडिकल बोर्ड नहीं हो पाने की स्थिति में मजदूरों में व्याप्त नाराजगी से अध्यक्ष को अवगत कराया. अध्यक्ष ने प्रबंधन के साथ अब तक हुई वार्ता से अवगत कराया, लेकिन उनके ब्योरे एवं तर्क से टीम असंतुष्ट दिखे. टीम ने कहा कि मजदूरों के सर्विस कंडीशन एवं अवधि से जुड़े मामले में प्रबंधन एकतरफा फैसला लिया जाना और यूनियन को सिर्फ कार्यवाही की सूचना प्रदान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मुद्दे पर यूनियन नेतृत्व द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया. अगर प्रबंधन इस फैसले को वापस नहीं लेता है तो यूनियन नेतृत्व को एक एक्शन प्लान के साथ कमेटी मेंबरों के बीच आना चाहिए. जनवरी का आधा माह बीत चुका है और इस बीच दो मेडिकल एक्सटेंशन बोर्ड का नहीं होना संदेह उत्पन्न करता है और इसके बंद होने की पुष्टि करता है. विपक्ष के कमेटी मेंबरों में भास्कर राव के अलावा आरके सिंह, सरोज कुमार सिंह, अब्दुल कादिर, आरसी झा, विनय पांडे, लालबाबू उपाध्याय, आरके परीदा समेत अन्य उपस्थित थे.
सत्ता पक्ष ने कार्रवाई को संतोषजनक बताया
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के साथ सत्ता पक्ष के समर्थित कमेटी मेंबरों के दल ने मुलाकात की. पहले अंजनी पांडेय के नेतृत्व में सभी लोग पहुंचे. इन लोगों ने बताया कि मेडिकल एक्सटेंशन को लेकर यूनियन की ओर से की जा रही कार्रवाई संतोषजनक है. यूनियन को समय दे दिया गया है कि एमडी के स्तर पर बातचीत कर मामले को निबटाये. इस मीटिंग में मनोज कुमार, मुमताज अहमद, निरंजन प्रसाद, डीकेएम राजू, अब्दुल रफीक, प्रदीप पाठक, श्याम बाबू, जोगिंदर सिंह जोगी, दीप राज रजक, शशांक मंजर, राजेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version