सीएम दिनभर शहर में रुके, रात में रायपुर रवाना
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास मकर संक्रांति पर्व मनाने शनिवार को शहर पहुंचे. दिन भर अपने सिदगोड़ा स्थित आवास पर लोगों से मिले, इस दौरान सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंिदर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. रात करीब आठ बजे एलटीटी शालिमार एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर रवाना हो गये. वे पुन: 16 जनवरी को जमशेदपुर लौटेंगे इसके बाद […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास मकर संक्रांति पर्व मनाने शनिवार को शहर पहुंचे. दिन भर अपने सिदगोड़ा स्थित आवास पर लोगों से मिले, इस दौरान सिदगोड़ा स्थित सूर्यमंिदर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. रात करीब आठ बजे एलटीटी शालिमार एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर रवाना हो गये. वे पुन: 16 जनवरी को जमशेदपुर लौटेंगे इसके बाद रांची रवाना होंगे.
सोनारी हवाई अड्डा पर स्वागत : मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम के स्वागत में डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के अलावा कई अधिकारी तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, अनिल मोदी, मनोज वाजपेयी, शंकर दयाल सिंह, रामबाबू तिवारी, देवेंद्र सिंह, साहेब सिंह मौजूद थे.
मकर सक्रांति व टुसू पर्व की बधाई दी : मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता समेत शहरवासियों को मकर संक्रांति व टुसू पर्व की बधाई दी तथा राज्य को आगे बढ़ाने में सबके सहयोग की कामना की. सूर्य मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक : मुख्यमंत्री ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जानकारी ली. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी समेत कई लोग मौजूद थे.
आज राजनांदगांव के कार्यक्रम में भाग लेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास रात करीब आठ बजे एलटीटी शालिमार एक्सप्रेस ट्रेन से रायपुर रवाना हो गये. वे 15 जनवरी की सुबह 6.30 बजे रायपुर स्टेशन से सड़क परिवहन से राज्य अतिथि गृह पहना जायेंगे. वहां ठहरेंगे और वहां से सीधे पुलिस ग्राउंट स्थित रायपुर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव जायेंगे. वे वहां के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद अपराह्न 3.30 बजे पीटीएस मैदान स्थित हेलीपैड से पुलिस ग्राउंट जायेंगे. वहां से रायपुर के राज्य अतिथि गृह पहना लौट जायेंगे. फिर शाम साढ़े सात बजे रायपुर जंक्शन से वापस 16 जनवरी की सुबह 6.40 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद वे एग्रिको स्थित आवास से सुबह साढ़े दस बजे रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.