जमशेदपुर : बिष्टुपुर एल रोड स्थित मद्रासी सम्मेलनी स्कूल के नव निर्मित कमरों (जीर्णोद्धार) का उदघाटन मंत्री सरयू राय ने रविवार को किया. विधायक निधि (लगभग साढ़े छह लाख की लागत) से तीन कमरों -बरामदे के फर्श का मार्बलीकरण, सीलिंग निर्माण तथा टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया गया है.
इस अवसर पर मंत्री ने सुजीत श्रीवास्तव को पश्चिम विधान सभा के सभी सरकारी स्कूलों की सुविधाओं से संबंधित सर्वे करने का निर्देश दिया. मौके पर चितरंजन वर्मा, सुर रंजन राय, नीरू सिंह, ललन द्विवेदी, संजय तिवारी, राकेश सिंह, विकास सिंह, आफताब अहमद सिद्दिकी, मारुति नंदन पांडेय, सन्नी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी स्टाफ मौजूद थे.