पांच इलाकों में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली
जमशेदपुर : सरजामदा पावर सब स्टेशन के लिए नया फीडर का निर्माण सोमवार को किया जायेगा. जिसके कारण शहर के पांच इलाकों में सुबह ग्यारह बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें खड़ंगाझाड़ फीडर, बारीडीह फीडर, बिरसानगर फीडर, मनीफीट फीडर अौर छोटागोविंदपुर फीडर से जुड़े इलाके शामिल […]
जमशेदपुर : सरजामदा पावर सब स्टेशन के लिए नया फीडर का निर्माण सोमवार को किया जायेगा. जिसके कारण शहर के पांच इलाकों में सुबह ग्यारह बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक पांच घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें खड़ंगाझाड़ फीडर, बारीडीह फीडर, बिरसानगर फीडर, मनीफीट फीडर अौर छोटागोविंदपुर फीडर से जुड़े इलाके शामिल हैं. यह जानकारी जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ इमरान मुतर्जा ने दी.