पारा सामान्य से नीचे, बढ़ सकती है ठंड
जमशेदपुर : शहर में बर्फीली हवाओं का लगातार प्रवेश के कारण तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले-24 से 48 घंटे तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक-दो दिन के दौरान तापमान और गिर सकता है. रविवार को अधिकतम […]
जमशेदपुर : शहर में बर्फीली हवाओं का लगातार प्रवेश के कारण तापमान सामान्य से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले-24 से 48 घंटे तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक-दो दिन के दौरान तापमान और गिर सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि जरूर हुई, लेकिन सामान्य से 1.0 व न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा. अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल व जम्मू-कश्मीर मे बर्फबारी के बाद इधर मार्ग में कोई सिस्टम नहीं है. इस कारण शहर समेत राज्य के कई हिस्सों में बर्फीली हवाएं निर्बाध प्रवेश कर रही हैं. इससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड व कनकनी बढ़ सकती है.