बारीडीह में मिनी व मानगो में बनेगा अंतरराज्यीय बस पड़ाव
प्रारंभिक डीपीआर तैयार, फाइनल डीपीआर के लिए एजेंसी ने लिया समय जमशेदपुर : मानगो डिमना चौक के निकट सुवर्णरेखा परियोजना की 10 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनेगा. कंसलटेंट एजेंसी ने इसका प्रारंभिक डीपीआर तैयार किया है. फाइनल डीपीआर बनने के बाद इसकी लागत तय होगी. दूसरी अोर बारीडीह में एक मिनी बस स्टैंड […]
प्रारंभिक डीपीआर तैयार, फाइनल डीपीआर के लिए एजेंसी ने लिया समय
जमशेदपुर : मानगो डिमना चौक के निकट सुवर्णरेखा परियोजना की 10 एकड़ जमीन पर अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनेगा. कंसलटेंट एजेंसी ने इसका प्रारंभिक डीपीआर तैयार किया है. फाइनल डीपीआर बनने के बाद इसकी लागत तय होगी. दूसरी अोर बारीडीह में एक मिनी बस स्टैंड बनाये जाने को लेकर कंसलटेंट एजेंसी ने प्रारंभिक डीपीआर तैयार किया है. फाइनल डीपीआर के लिए एक माह का समय लिया है.
मिनी स्टैंड के लिए अभी स्थान चिह्नित नहीं हुआ है. रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों स्टेक होल्डरों की बैठक में बारीडीह में मिनी बस स्टैंड का प्लान प्रस्तुत किया गया था. इस दौरान एजेंसी ने फाइनल डीपीआर बनाने के लिए एक माह का समय लिया था.
श्री अग्रवाल ने बताया कि भुइयांडीह लिट्टी चौक रोड अौर बर्मामाइंस रोड के चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है.
मानगो में हाइवे किनारे अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने के लिए प्रारंभिक डीपीआर बनाया गया है. इसमें स्टैंड के स्वरूप के बारे में बताया गया है. आइएसबीटी के लिए लगभग दस एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. फाइनल डीपीआर बनने के बाद लागत तय होगा.
जेपी यादव, विशेष पदाधिकारी, मानगो
बारीडीह में मिनी बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू की गयी है. यह अभी प्रारंभिक स्थिति में है.
दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस