मोबाइल व चेन छिनतई करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार
आठ मोबाइल जब्त, सोनारी एेरोड्रम के पास चेन छिनतई की घटना को इसी गिरोह ने दिया था अंजाम जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तार कर एक रैकेट का खुलासा किया है. पकड़े गये युवकों उम्र 16-17 साल के बीच है. तीनों जेब खर्च निकालने के लिए […]
आठ मोबाइल जब्त, सोनारी एेरोड्रम के पास चेन छिनतई की घटना को इसी गिरोह ने दिया था अंजाम
जमशेदपुर : कदमा पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तार कर एक रैकेट का खुलासा किया है. पकड़े गये युवकों उम्र 16-17 साल के बीच है. तीनों जेब खर्च निकालने के लिए मोबाइल की छिनतई करते थे और उसे बेच कर पैसे कमाते थे. गिरफ्तार नाबालिग में एक आदित्यपुर मांझी टोला, दूसरा सोनारी दास बस्ती और तीसरा सोनारी डीएवी स्कूल के समीप का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आदित्यपुर निवासी नाबालिग को-
ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर का छात्र है. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर आठ मोबाइल फोन बरामद किया है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (जेएच 05 एएस 3431) और एक स्कूटी (जेएच 05 बीडी 6195) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. कदमा थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि 12 जनवरी को कदमा बल्डवीन स्कूल के पास ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रहे शिक्षक प्रकाश राणा से मोबाइल फोन की छिनतई इसी गिरोह ने की थी.
पुलिस ने जांच में मोबाइल खरीदने वाले को पकड़कर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने पूछताछ में बताया है कि चार अक्तूबर को भी तीनों ने मिलकर कदमा में मोबाइल छिनतई की घटना का अंजाम दिया था. सोनारी ऐरोड्रम के पास महिला के गले से चेन छिनतई करने में भी इनका हाथ था.