11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को काला झंडा दिखायेगी कांग्रेस

जमशेदपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, रांची- टाटा एनएच 33 हाइवे अब तक नहीं बनने और 86 बस्ती को मालिकाना हक देने से पीछे हटने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ आंदोलन के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह फौज तैयार किया है. पहली फरवरी से मुख्यमंत्री जब भी शहर आयेंगे और जायेंगे उस दौरान सत्याग्रह फौज शांतिपूर्ण […]

जमशेदपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, रांची- टाटा एनएच 33 हाइवे अब तक नहीं बनने और 86 बस्ती को मालिकाना हक देने से पीछे हटने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ आंदोलन के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह फौज तैयार किया है.
पहली फरवरी से मुख्यमंत्री जब भी शहर आयेंगे और जायेंगे उस दौरान सत्याग्रह फौज शांतिपूर्ण ढंग से उनका विरोध करेगी और कालाझंडा दिखायेगी. सत्याग्रह फौज की कमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनंद बिहारी दुबे संभालेंगे. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने सोमवार को एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं.
संवाददाता सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस अध्यक्ष देबू चटर्जी, पश्चिम सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष सनी सिंकू, आनंद बिहारी दुबे, संजय सिंह आजाद, ब्रजेंद्र तिवारी, फिरोज खा, लड्डू पांडेय मौजूद थे.
हर मोरचे पर भाजपा विफल
डॉ अजय कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. भ्रष्टाचार के मामले में बिड़ला व सहारा पेपर्स की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराया जाना चाहिए. गुजरात में अनार पटेल की भूमि घोटाला, मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाला, अरूणाचल प्रदेश में डैम घोटाला भाजपा सरकार की विफलता का उदाहरण है. 2014-15 में इटीडी वर्ल्ड व अडानी विल्मर के ज्वाइंट बेंचर में अफ्रिका व अन्य देशों से दाल 55-60 रुपये प्रतिकिलो में खरीदा, सरकारी बंदरगाह छोड़कर वह केवल अंडानी के बंदरगाह में उतारा गया अौर इसे 160 रुपये प्रतिकिलो बेचा गया. इसमें ढाई लाख करोड़ का बड़ा घोटाला हुआ.

नोटबंदी से डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई. प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की गयी थी, इसमें मात्र 1.35 लाख नौकरी दी गयी. वहीं एक साल में सात लाख से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गयी. एफडीआइ व रक्षा में अबतक मात्र एक करोड़ का निवेश हुआ है. वर्ष 2013 में 80 बार सीज फायर का उल्लंघन हुआ, लेकिन पिछले दो सालों में एक हजार सीज फायर का उल्लंघन हुआ. पनामा मामले में बड़ा घोटाला प्रमाणित हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें