टाटा स्टील कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन का मामला, वार्ता को वीपी एचआरएम अधिकृत
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का मेडिकल एक्सटेंशन बंद होने के मसले पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने यूनियन के साथ वार्ता करने के लिए वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी को अधिकृत किया है. सोमवार को यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने एमडी से बातचीत की. एमडी मंगलवार से जमशेदपुर से बाहर जा रहे हैं. […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का मेडिकल एक्सटेंशन बंद होने के मसले पर एमडी टीवी नरेंद्रन ने यूनियन के साथ वार्ता करने के लिए वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी को अधिकृत किया है. सोमवार को यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने एमडी से बातचीत की. एमडी मंगलवार से जमशेदपुर से बाहर जा रहे हैं. लिहाजा, अभी उनके स्तर पर लोगों को इंतजार करना होगा.
एमडी ने इस मामले में वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी से विस्तार से बातचीत की है और इस पर उनका मंतव्य जाना है. रिपोर्ट लेने के बाद एमडी ने वीपी एचआरएम को कार्रवाई करने के लिए अधिकृत कर दिया है. यूनियन को एमडी ने बताया है कि उन्होंने इस मामले में अावश्यक गाइडलाइन वीपी एचआरएम को दे दी है और उनके स्तर पर ही बातचीत करने के बाद किसी फैसले पर पहुंचा जाये.
एमडी के जवाब के बाद वीपी एचआरएम से यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने बातचीत की. तय हुआ कि मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे उनकी फिर से मीटिंग होगी. इस मीटिंग के बाद ही मेडिकल एक्सटेंशन पर मैनेजमेंट का रुख तय होगा और आगे यूनियन फैसला लेगी. वैसे यूनियन के दोनों गुटों ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम यूनियन पदाधिकारियों को दिया है कि वे लोग कोई न कोई रास्ता निकाल लें.
सेवानिवृत्ति की तिथि वाले बुरे फंसे : कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिनका 60 साल होने जा रहा है. ऐसे कर्मचारियों की मेडिकल जांच नहीं हो पायी है. तीन माह पहले मेडिकल बोर्ड जांच करता था, लेकिन अब चूंकि रिपोर्टिंग वीपी के स्तर पर कर दी गयी है, इस कारण कई लोग बुरे फंस गये हैं और यूनियन का चक्कर काट रहे हैं.