शहर के 75 करोड़पतियों को आयकर नोटिस

जमशेदपुर : शहर के 75 करोड़पतियों की फाइल आयकर विभाग खंगाल रही है. इन्हें विभाग ने नोटिस भी भेजा है. इनमें 56 ऐसे हैं जिन्होंने एक से डेढ़ करोड़ रुपये बैंकों में जमा कराये है. 19 लोग ऐसे हैं, जिन लोगों ने आयकर रिटर्न में करोड़पति होने की जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:20 AM
जमशेदपुर : शहर के 75 करोड़पतियों की फाइल आयकर विभाग खंगाल रही है. इन्हें विभाग ने नोटिस भी भेजा है. इनमें 56 ऐसे हैं जिन्होंने एक से डेढ़ करोड़ रुपये बैंकों में जमा कराये है. 19 लोग ऐसे हैं, जिन लोगों ने आयकर रिटर्न में करोड़पति होने की जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन ऐसी कई खरीद-बिक्री की है, जिसमें करोड़ों की आय हुई है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कदम उठाये जा रहे हैं. आयकर के अनुसंधान विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. विभाग को सीबीडीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस) से जानकारी उपलब्ध कराये जाने के आधार पर नोटिस दी गयी है. नोटिस का जवाब अगर माह के अंत तक नहीं दिया गया तो विभाग कारवाई करेगा.
75 में पांच करोड़पति बिजनेसमैन सह राजनीतिज्ञ : सूत्रों के मुताबिक, जिन 75 लोगों को नोटिस दिया गया है, उसमें पांच बिजनेसमैन के साथ-साथ किसी न किसी राजनीतिक दल से भी जुड़े हुए हैं.
अब तक एक दर्जन पर की गयी कार्रवाई : आयकर के अनुसंधान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में अब तक एक दर्जन करोड़पति लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. उनकी फाइलों को जब्त कर उनसे जवाब तलब किया जा रहा है. उनके खिलाफ अब आगे कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि अधिकारिक तौर पर आयकर विभाग कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version