निजी बसों का किराया 10 से 50 रुपये तक बढ़ा

जमशेदपुर : मानगो जेपी सेतू बस स्टैंड से झारखंड, बिहार और बंगाल मार्ग पर चलने वाली निजी बसों का किराया 10 से 50 रुपये बढ़ा दिया गया है. जबकि ओड़िशा मार्ग की बसों का किराया यथावत है. बिहार की बसों में भाड़े में बढ़ोतरी मंगलवार और बंगाल होकर झारखंड जाने वाली बसों के किराये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:30 AM
जमशेदपुर : मानगो जेपी सेतू बस स्टैंड से झारखंड, बिहार और बंगाल मार्ग पर चलने वाली निजी बसों का किराया 10 से 50 रुपये बढ़ा दिया गया है. जबकि ओड़िशा मार्ग की बसों का किराया यथावत है. बिहार की बसों में भाड़े में बढ़ोतरी मंगलवार और बंगाल होकर झारखंड जाने वाली बसों के किराये में बढ़ोतरी बुधवार से लागू होगी. बस ऑनर्स एसोसिएशन ने 15 प्रतिशत भाड़े में बढ़ोतरी किया है.
15 फीसदी किराया वृद्धि का निर्णय : मंगलवार को जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक मानगो बस स्टैंड में अध्यक्ष राम उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें बसों के किराये में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया.

एसोसिएशन के संरक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि डीजल के साथ पार्ट्स, वाहन के कागजातों में लगातार हो रही बढ़ाेतरी को देखते हुए 25 प्रतिशत भाड़ा बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. सोमवार को रांची बस ऑनर एसोसिएशन ने निजी बसों के किराये में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था.

बैठक में उपेंद्र शर्मा, राम उदय प्रताप सिंह, विद्याभूषण सिंह, पप्पू, शिवपूजन सिंह, कुणाल, मो आलम, अजय सिंह, नीरज, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version