शहर पहुंचे जापान के काउंसुलेट जेनरल ने प्लांटों का दौरा किया, कहा जमशेदपुर में हवाई अड्डा नहीं, कैसे आयेंगे निवेशक

जमशेदपुर : जापान के काउंसुलेट जेनरल मासायुकी तागा ने कहा कि जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त नहीं होगा, सड़क व हवाई मार्ग सुगम नहीं होगा तब तक तब तक निवेशक कैसे आयेंगे? पहले संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे मासायुकी तागा ने ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 8:32 AM
जमशेदपुर : जापान के काउंसुलेट जेनरल मासायुकी तागा ने कहा कि जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त नहीं होगा, सड़क व हवाई मार्ग सुगम नहीं होगा तब तक तब तक निवेशक कैसे आयेंगे? पहले संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे मासायुकी तागा ने ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक शहर में एयर पोर्ट नहीं होना दुर्भाग्य की बात है.
सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर अाने में ही सारी ऊर्जा खर्च हो जाती है. श्री तागा जमशेदपुर पहुंचने से पहले सोमवार को रांची गये थे, जहां उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर में हुए पार्टनरशिप के तहत निवेश के बारे में भी जानकारी ली. गम्हरिया स्थित जापान और भारतीयों का संयुक्त उपक्रम क्योसेरा सीटीसी प्रीसीसन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करने के दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि निवेशकों को आगे लाने के लिए पहले इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करना जरूरी है. रोड रास्ता से लेकर एयरपोर्ट तक काफी जरूरी है. जमशेदपुर में एयरपोर्ट तो होना ही चाहिए ताकि कोई भी निवेशक सीधे आ सके.
माहौल बना तो झारखंड में और निवेशक आयेंगे
श्री तागा ने बताया कि झारखंड में निवेश की काफी संभावनाएं हैं. यहां कई सारी कंपनियों का जापानी उपक्रम के साथ निवेश हुआ है और इस पर काम चल रहा है, लेकिन यहां आने जाने में की सबसे बड़ी समस्या है. झारखंड में अगर निवेश का माहौल बना तो निश्चित तौर पर कई और निवेशक आयेंगे. केंद्र और राज्य सरकार चाहती है कि यहां निवेश हो, जापान सरकार भी झारखंड के साथ मिलकर काम करना चाहती है और आगे भी करेगी.

Next Article

Exit mobile version