सरजामदा की पीडीएस दुकानों में पकड़ायी गड़बड़ी, स्टॉक की इंट्री नहीं, चार को शो-कॉज

जमशेदपुर. डीसी के आदेश पर एसओआर सह डीएसओ बिंदेश्वरी ततमा ने बुधवार को सरजामदा-परसुडीह इलाकों में अौचक निरीक्षण किया. यहां केरोसिन तेल अौर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. घंटों चले निरीक्षण में केरोसिन अौर खाद्यान्न वितरण के बाद पीडीएस दुकानों में स्टॉक पंजी में कोई इंट्री नहीं किये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:25 AM
जमशेदपुर. डीसी के आदेश पर एसओआर सह डीएसओ बिंदेश्वरी ततमा ने बुधवार को सरजामदा-परसुडीह इलाकों में अौचक निरीक्षण किया. यहां केरोसिन तेल अौर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. घंटों चले निरीक्षण में केरोसिन अौर खाद्यान्न वितरण के बाद पीडीएस दुकानों में स्टॉक पंजी में कोई इंट्री नहीं किये जाने की बात का खुलासा हुआ.

इसके अलावा कई दुकानों में एसआइओ भी नहीं है, जिसके कारण एसओआर ने सरजामदा के चार डीलरों को शो-कॉज जारी कर उन्हें गड़बड़ी का तीन दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. एसओआर ने संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दुकान संस्पेंड करने की चेतावनी भी दी है. एसओआर ने चार पीडीएस दुकानों के अलावा सरजामदा में दो केरोसिन ठेला हॉकर मोह्मद समी आलम बुद्धेश्वर उपाध्यक्ष अौर परसुडीह में दो केरोसिन ठेला हॉकरों मोहम्मद जफ्फार चांदनी चौक अौर रामजी सिंह राधाकृष्ण मंदिर के समीप की भी जांच की, लेकिन इनमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं मिली. निरीक्षण के क्रम में चारों केरोसिन ठेला हॉकर क्षेत्र में केरोसिन बांटते नजर आये.

…अौर शहर में दो पीडीएस दुकानें हुईं बंद. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने पर अब शहर की दो पीडीएस दुकानें बंद हो गयी हैं. इसमें जमशेदपुर अनुभाजन(शहरी क्षेत्र) के अंतर्गत परसुडीह क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार विनय कुमार सिंह ने बीमारी का कारण बताकर अपनी दुकान सरेंडर कर दी, जिससे उक्त दुकान बंद हो गयी है. इसके अलावा बिष्टुपुर क्षेत्र के एक पीडीएस दुकानदार कामेश्वर सिंह बीमारी का कारण बताकर लंबी छुट्टी पर चले गये हैं.
राशनिंग में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. खासकर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसकी जांच की जायेगी,जिसके लिए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बिंदेश्वरी ततमा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

Next Article

Exit mobile version