सेफ्टी के िलए खतरनाक है शाॅर्टकट अपनाना : हरींद्र
जमशेदपुर : बेहतर व सुरक्षित रेल परिचालन के लिए जरूरी है कि लोको पायलट नियमित रूप से आराम करें. उनके लिए नींद काफी जरूरी है. आराम के साथ-साथ लोको पायलट और परिचालन विभाग के कर्मचारियों को नियमों को पूरी तरह से पालन करना चाहिए. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता हरींद्र राव ने गुरुवार […]
जमशेदपुर : बेहतर व सुरक्षित रेल परिचालन के लिए जरूरी है कि लोको पायलट नियमित रूप से आराम करें. उनके लिए नींद काफी जरूरी है. आराम के साथ-साथ लोको पायलट और परिचालन विभाग के कर्मचारियों को नियमों को पूरी तरह से पालन करना चाहिए. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता हरींद्र राव ने गुरुवार को टाटानगर विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र स्थित ट्रेनिंग स्कूल में सेफ्टी सेमिनार यह बात कही.
सेफ्टी सेमिनार में श्री राव ने रेलकर्मियों को स्पष्ट निर्देश व सलाह दी कि कभी भी शॉर्ट कट मैथड का उपयोग न करें. यह संरक्षा के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विद्युत ट्रैक्शन अभियंता केके पात्रो ने रेल और यात्री को परिवार की तरह मानकर समन्वय बना चलने की सीख दी. मुख्य विद्युत लोको अभियंता रामेंद्र कुमार तिवारी ने तकनीकी जानकारी दी.