अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा के पदक पर असीम ने उठाये सवाल

जमशेदपुर: गुरुवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम में झारखंड पुलिस मुक्केबाजी टीम का दोबारा चयन किया गया. रांची से अचानक जमशेदपुर पहुंचे झारखंड पुलिस खेल विभाग के प्रमुख (अनुबंध पर) व पूर्व डीएसपी असीम दासगुप्ता ने पांच जनवरी को हुए ट्रायल और टीम चयन को खारिज करते हुए उसे अवैध करार दिया. उन्होंने तत्काल अपनी देखरेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 7:46 AM
जमशेदपुर: गुरुवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम में झारखंड पुलिस मुक्केबाजी टीम का दोबारा चयन किया गया. रांची से अचानक जमशेदपुर पहुंचे झारखंड पुलिस खेल विभाग के प्रमुख (अनुबंध पर) व पूर्व डीएसपी असीम दासगुप्ता ने पांच जनवरी को हुए ट्रायल और टीम चयन को खारिज करते हुए उसे अवैध करार दिया. उन्होंने तत्काल अपनी देखरेख में टीम के चयन की घोषणा की.

रिट्रायल की घोषणा से नाराज बॉक्सर तरुणा मिश्रा ने आपत्ति जतायी. इस दौरान असीम दासगुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा व तरुणा मिश्रा के मेडल और पद पर भी सवाल खड़े कर दिये, जिससे विवाद पैदा हो गया. उन्होंने यहां तक कह डाला कि अरुणा मिश्रा के अंतरराष्ट्रीय मेडल की जांच होनी चाहिए. हालांकि, अरुणा मिश्रा ने ट्रायल में हिस्सा लिया. रिट्रायल के बाद अभी टीम की घोषणा नहीं की गयी है. बाद में अरुणा मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड पुलिस गेम्स व नेशनल गेम्स में दो बार गोल्ड जीता है. यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

कैंप शुरू होने से दो दिन पूर्व रिट्रायल : झारखंड पुलिस मुक्केबाजी टीम का चयन 27 से 31 जनवरी तक पटना में आयोजित 65वीं ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया जाना है. हालांकि, इसके लिए कैंप की शुरुआत 21 जनवरी से ही होनी है. पांच जनवरी को स्थानीय चयन समिति ने टीम का चयन कर लिया था, जिसमें अरुणा मिश्रा कप्तान चुनी गयी थीं. तरुणा मिश्रा को टीम का कोच बनाया गया था. इस बीच अचानक असीम दासगुप्ता के रिट्रायल की घोषणा से टीम की तैयारी को भी जोरदार झटका लगा है.
दोनों पक्ष दे रहे थे एक ही आदेश का हवाला : असीम दासगुप्ता ने रिट्रायल के पीछे एडीजी रेजी डुंगडुंग के आदेश का हवाला देते हुए पूर्व के चयन को खारिज किया. उनका कहना था कि एडीजी ने टीम चयन का दायित्व उन्हें सौंपा था, जबकि जमशेदपुर में हुए टीम के चयन के बारे में उन्हें जानकारी तक नहीं दी गयी. गौरतलब है कि पांच जनवरी को आइजी के निर्देशानुसार एसएसपी, जमशेदपुर ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में दो डीएसपी व जैप-6 के अधिकारी की चयन समिति बनाकर टीम चयनित की गयी थी.
मुझे एडीजी रेजी डुंगडुंग ने झारखंड पुलिस बॉक्सिंग टीम के चयन की जिम्मेदारी दी है. पूर्व का चयन मेरी गैरमौजूदगी में हुआ. इसलिए, रिट्रायल किया गया.
असीम दासगुप्ता, प्रमु‍ख, झारखंड पुलिस खेल विभाग

Next Article

Exit mobile version