बाल मजदूरी कराने वालों पर होगा एफआइआर
जमशेदपुर: बाल मजदूरी कराने के बाद जुर्माना नहीं देने वाले नियोजकों पर उपायुक्त अमित कुमार ने एफआइआर करने तथा सर्टिफिकेट केस कर राशि वसूलने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कॉपी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने संगठित अौर असंगठित क्षेत्र (राज मिस्त्री, हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन) के श्रमिकों के साथ वार्तालाप की अौर उनसे […]
जमशेदपुर: बाल मजदूरी कराने के बाद जुर्माना नहीं देने वाले नियोजकों पर उपायुक्त अमित कुमार ने एफआइआर करने तथा सर्टिफिकेट केस कर राशि वसूलने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कॉपी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने संगठित अौर असंगठित क्षेत्र (राज मिस्त्री, हेल्पर, इलेक्ट्रिशियन) के श्रमिकों के साथ वार्तालाप की अौर उनसे समस्याअों की जानकारी ली तथा सरकारी योजनाअों की जानकारी दी. श्रमिकों के साथ उप श्रमायुक्त एवं दोनों श्रम अधीक्षक मौजूद थे.
उपायुक्त ने श्रमिकों का खाता खुलवाने, रुपे कार्ड चालू करने, निबंधित श्रमिकों का बीमा कराने, बाल श्रम उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाने तथा बाल श्रम से संबंधित किसी तरह की सूचना -शिकायत के लिए टॉल फ्री नंबर 18003456546 का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि अभियान चला कर 45 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया था अौर नियोजकों से जुर्माना वसूला गया था.
जिन नियोजकों ने जुर्माना जमा नहीं किया है, उन पर एफआइआर करने तथा राशि वसूलने के लिए सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उपायुक्त ने श्रमिकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाअों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया अधिकारियों का दिया.