14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन की साख गिर रही है : राव

जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी रिक्वीजनिस्ट कमेटी मेंबर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मिले और मेडिकल एक्सटेंशन संबंधी मुद्दे पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा. यह जानना चाहा कि यूनियन ने इस मामले में अबतक क्या कार्यवाही की है आगे क्या करना है. भास्कर राव ने कहा कि यूनियन की साख गिरती जा […]

जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी रिक्वीजनिस्ट कमेटी मेंबर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से मिले और मेडिकल एक्सटेंशन संबंधी मुद्दे पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा. यह जानना चाहा कि यूनियन ने इस मामले में अबतक क्या कार्यवाही की है आगे क्या करना है. भास्कर राव ने कहा कि यूनियन की साख गिरती जा रही है. यूनियन इस मुद्दे पर संघर्ष करती दिख नहीं रही है.

भगवान सिंह, अरुण सिंह, आरसी झा, अब्दुल कादिर, पीके सिंह, विनय पांडेय, करम अली खान, जे आदिनारायण एवं अन्य कमेटी मेंबरो ने कहा कि हर हाल में मेडिकल आधार पर मिलने वाला सेवा विस्तार पूर्ववत जारी रहना चाहिए ताकि लगभग 30 हजार कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहे. अध्यक्ष ने कहा कि वे बातचीत से समाधान का रास्ता ढूंढेंगे समय सीमा के बारे में कहा कि इसमें साल भर भी लग सकता है.

इस जवाब से कमेटी मेंबर संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि यूनियन नेतृत्व जल्द इस समस्या का समाधान नहीं निकालता है तो इस मुद्दे पर आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें