इंप्लाइ इंगेजमेंट का रिजल्ट बेहतर : लाल
जमशेदपुर: कंपनी के सुधार कार्य में इंप्लाइ इंगेजमेंट (कर्मचारियों को काम पर लगाना) का बेहतर रिजल्ट मिलता है. इससे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होता है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम एसोसिएशन (इनसान) के सेमिनार में उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए […]
जमशेदपुर: कंपनी के सुधार कार्य में इंप्लाइ इंगेजमेंट (कर्मचारियों को काम पर लगाना) का बेहतर रिजल्ट मिलता है. इससे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होता है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम एसोसिएशन (इनसान) के सेमिनार में उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही. पूर्वोत्तर भारत के दाे दिवसीय सेमिनार में 44 उद्योगों के 310 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
उदघाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि एबी लाल जबकि इनसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएस बापत और इनसान पूर्वोत्तर भारत के अध्यक्ष सह टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट स्टील मैनुफैक्चरिंग सुधांशु पाठक भी मौजूद थे. अपने संबोधन में श्री लाल ने कहा कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में इंप्लाइ इंगेजमेंट का काम शुरू किया गया है, जिसके बाद से कंपनी का ओवर ऑल प्रदर्शन बेहतर हुआ है. उन्होंने कंपनियों से अपील की कि वे लोग इस दिशा में कारगर भूमिका निभाये.
इनसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएस बापत ने कहा कि इनसान पूरे देश में सलाह को आगे लाने के लिए काम कर रहा है, जिसका बेहतर रिजल्ट भी सामने आ रहा है. इस मौके पर सुधांशु पाठक ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और बताया कि पांच बार इनसान का राष्ट्रीय कन्वेंशन यहां हो चुका है. दस साल में संस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया है.