घाटशिला कोर्ट से 2014 में भाग चुका है फोगड़ा मुंडा, दो से पांच लाख का इनामी नक्सली हुआ फोगड़ा मुंडा
जमशेदपुर: 4 मार्च 14 को घाटशिला कोर्ट में पेशी के बाद जेल वाहन में बैठाने के दौरान भागे नक्सली फोगड़ा मुंडा पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा है. जिला पुलिस ने फोगड़ा पर पूर्व में दो लाख का इनाम घोषित कर राज्य सरकार को अनुशंसा भेजा था. लेकिन अब फोगड़ा पर इनाम की […]
जमशेदपुर: 4 मार्च 14 को घाटशिला कोर्ट में पेशी के बाद जेल वाहन में बैठाने के दौरान भागे नक्सली फोगड़ा मुंडा पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा है. जिला पुलिस ने फोगड़ा पर पूर्व में दो लाख का इनाम घोषित कर राज्य सरकार को अनुशंसा भेजा था. लेकिन अब फोगड़ा पर इनाम की राशि पांच लाख रुपये करने की अनुशंसा की जा रही है.
दो मामलों में सजायाफ्ता है फोगड़ा. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के जामुआ गांव के फोगड़ा मुंडा पर चाकुलिया, श्यामसुंदरपुर और गुड़ाबांधा में आठ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जामुआ के ग्राम प्रधान लखन मुर्मू तथा मुखी मुंडा हत्याकांड में फोगड़ा मुंडा को उम्र कैद की सजा सुनायी जा चुकी है. फोगड़ा को पुलिस ने 2008 से 2011 के बीच हत्या के सात मामलों में अभियुक्त बनाया था. जिसके बाद अप्रैल 2012 में बहरागोड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
नक्सली फोगड़ा मुंडा पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. पहले फोगड़ा पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था. जो अब पांच लाख रुपये कर दिया गया है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम