पूर्व मंत्री वन बिहारी महतो का निधन
जमशेदपुर : बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री रहे वन बिहारी महताे का शनिवार तड़के टीएमएच में निधन हाे गया. वह आदित्यपुर दिंदली बस्ती में रहते थे. उनकी उम्र 94 साल थी. पूर्व मंत्री का जन्म 12 दिसंबर 1923 काे हुआ था. वे अपने पीछे पुत्र सुरेश महताे आैर दाे पुत्रियाें से भरा-पूरा परिवार […]
जमशेदपुर : बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री रहे वन बिहारी महताे का शनिवार तड़के टीएमएच में निधन हाे गया. वह आदित्यपुर दिंदली बस्ती में रहते थे. उनकी उम्र 94 साल थी. पूर्व मंत्री का जन्म 12 दिसंबर 1923 काे हुआ था. वे अपने पीछे पुत्र सुरेश महताे आैर दाे पुत्रियाें से भरा-पूरा परिवार छाेड़ गये हैं. श्री महतो 1969 में झारखंड पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे और मंत्री बने थे. सोमवार को भरती कराया गया था. साेमवार काे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.