वृहत आंदोलन की बनी रणनीति

जमशेदपुर : करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में सीएनटी-एसपीटी एक्ट बचाओ समन्वय समिति कोल्हान की एक बैठक सीआर माझी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर विरोध जताया गया. समन्वय समिति ने गहन विचार-विमर्श के बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 9:03 AM
जमशेदपुर : करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में सीएनटी-एसपीटी एक्ट बचाओ समन्वय समिति कोल्हान की एक बैठक सीआर माझी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन पर विरोध जताया गया.
समन्वय समिति ने गहन विचार-विमर्श के बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की. साथ ही समिति ने निर्णय लिया कि आदिवासी-मूलवासी की जमीन को सुरक्षित करने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट कानून बनाया गया. इस एक्ट में किसी तरह का कोई संशोधन बरदाश्त नहीं किया जायेगा. यह एक्ट महज कानून नहीं है बल्कि आदिवासी-मूलवासी की जीवन रेखा है. बैठक में आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के लए कई कार्यक्रम तय किये गये. बैठक में दुर्गाचरण मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू, देवेंद्रनाथ चांपिया, कुमार चंद्र मार्डी, मंगल सिंह बोबोंगा, नरेश मुर्मू, सुरेश सोय, डेमका सोय, सुदर्शन भूमिज, लखन मुर्मू, शंकर महतो, पोरेश होनहागा, कापूर बागी, राजेश भूमिज, सोमनाथ पाडेया समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version