मार्केटिंग का है जमाना, लेकिन तरीका हो रिस्पांसिबल

जमशेदपुर :सोमवार को एक्सएलआरआइ के एमडीपी हॉल में विद्यार्थियों को रिस्पांसिबल बनने का पाठ पढ़ाया गया. बताया गया कि दुनिया में हर क्षेत्र की पहली प्राथमिकता है कि आप रिस्पांसिबल हों. यह रिस्पांसिबल सिर्फ अपने, अपने परिवार, अपनी कंपनी के लिए ही नहीं बल्कि सोसाइटी अौर इनवायरमेंट के प्रति हो. यह बात एक्सएलआरआइ में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 9:36 AM
जमशेदपुर :सोमवार को एक्सएलआरआइ के एमडीपी हॉल में विद्यार्थियों को रिस्पांसिबल बनने का पाठ पढ़ाया गया. बताया गया कि दुनिया में हर क्षेत्र की पहली प्राथमिकता है कि आप रिस्पांसिबल हों. यह रिस्पांसिबल सिर्फ अपने, अपने परिवार, अपनी कंपनी के लिए ही नहीं बल्कि सोसाइटी अौर इनवायरमेंट के प्रति हो. यह बात एक्सएलआरआइ में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य रूप से निकल कर सामने आयी.

कॉन्फ्रेंस का उदघाटन टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने दीप प्रज्विलत कर किया. एक्सएलआरआइ अौर अस्ट्रेलिया के ला ट्रॉबो यूनिर्वसिटी के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
सोसाइटी अौर इनवायरमेंट को ध्यान में रख कर हो मार्केटिंग : कार्यक्रम के पहले सत्र में एल रघुराम टाटा ने कहा कि कई कंपनियां अपने उत्पादों के विज्ञापन में उन चीजों को भी प्रोमोट करते हैं जो सोसाइटी के लिए खतरनाक होते हैं. उसका सोसाइटी पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में कई कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए पर्यावरण को भी क्षति पहुंचाने का काम करती हैं. यह रिस्पांसिबल मार्केटिंग नहीं है. इस दिशा में सोचने पर बल दिया गया. इस मौके पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर इ अब्राहम अौर अस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ला ट्रोबे यूनिर्वसिटी के एसोसिएट हेड प्रो. टिम मोरजोरिबेंक्स उपस्थित थे.
एक्सलर्स ने लांच की इ वेस्ट पॉलिसी : एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों ने इ वेस्ट पॉलिसी कार्यक्रम में लांच की. इसमें तय किया गया है कि संस्थान में कोई इलेक्ट्रॉनिक कचरा इधर-उधर नहीं फेंकेंगे. एेसे कचरा को इकट्ठा कर जुस्को को देंगे जिसका वहां रिसाइकिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version