7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: 60 फीसदी कर्मियों ने छोड़ी बस सेवा

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बस रूट और स्टॉप में बदलाव के बाद सुधार नहीं होने पर 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का बहिष्कार कर दिया है. सोमवार को कंपनी के स्थायी, बाइ सिक्स कर्मचारी सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस के बजाय अपने- अपने वाहनों से ए, बी […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के अंदर बस रूट और स्टॉप में बदलाव के बाद सुधार नहीं होने पर 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का बहिष्कार कर दिया है. सोमवार को कंपनी के स्थायी, बाइ सिक्स कर्मचारी सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस के बजाय अपने- अपने वाहनों से ए, बी और जनरल शिफ्ट में ड्यूटी करने पहुंचे. मंगलवार यह संख्या और भी बढ़ सकती है.
लोकल मार्ग पर बहिष्कार का असर ज्यादा : लोकल मार्ग की बसों में सबसे ज्यादा असर सोमवार को देखने को मिला. सोपोडेरा से ट्रांसपोर्ट कंपनी की तीनों बस सोमवार को खाली कंपनी आयी. इनमें एक भी कर्मचारी नहीं थे. टेल्को, आजाद मार्केट, गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बिरसानगर, बर्मामांइस, बारीडीह, गोलमुरी, साकची रूट में कर्मचारियों की संख्या बसों में सोमवार को काफी कम रही. वहीं लांग रूट की बसों में कर्मियों की संख्या ठीक-ठाक रखी. कई बसों में कर्मचारी खड़े भी थे.
यूनियन ने कर्मियों की समस्याओं से प्लांट हेड को रू-ब-रू कराया
टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री ने सोमवार को कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल को सेंट्रल ट्रांसपोर्ट के बस के रूट व स्टॉप में बदलाव के बाद हो रही परेशानियों से अवगत कराया. सुबह दस बजे के करीब अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश और सहायक सचिव नवीन प्लांट हेड एबी लाल से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान यूनियन नेताओं ने प्लांट हेड को बताया कि बदलाव से कर्मचारी एक से डेढ़ घंटे लेट घर पहुंच रहे हैं. इस समस्या का समाधान ढूंढ़ा जाना चाहिए.
पार्किंग में जगह पड़ी कम
कंपनी के गेट नंबर 1, कैंटीन गेट और साउथ गेट के समीप स्थित पार्किंग स्टैंड में जगह नहीं होने पर कर्मचारी सड़क के किनारे वाहनों को पार्क किया.
चलेगा हस्ताक्षर अभियान : बस सेवा का बहिष्कार करने के लिए यूनियन का एक खेमा हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रहा है. हस्ताक्षर कर पत्र प्रबंधन को सौंपने की तैयारी चल रही है.
कर्मचारियों की असुविधायें दूर की जायेंगी : एबी लाल
प्लांट हेड ने बताया कि सुरक्षा को लेकर बस के रूट व स्टॉप में बदलाव किये गये हैं. इसमें तीन बातों का ध्यान रखा गया है. कंपनी परिसर के अंदर बसों की गति 20 किलोमीटर, बसों में ओवर टेक रोकने और क्राॅस की जगह बसों का परिचालन वन वे तरीके से हो. जहां कर्मचारियों को असुविधा हो रही है, उसमें सुधार किये जा रहे हैं. प्रबंधन- यूनियन मिल काम करंगे. . फाइनल डिवीजन, एक्सल मोड़ में जो समस्या आ रही है, उसमें सुधार किये जाने की बात प्लांट हेड ने कही. उन्होंने कहा कि प्लांट थ्री के रास्ते में वर्तमान में कार्य चल रहा है. इससे अभी परिचालन संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें