क्वार्टर से थाना तक पसरा खून ही खून
जमशेदपुर: टेल्को थाना में पदस्थापित एएसआइ गिरोकांत मुर्मू के चाकू से अपना गला काटने के बाद क्वार्टर से लेकर थाना कैंपस में चारों तरफ खून ही खून फैल गया. पति को तड़पता देख कर पत्नी भी ज्यादा कुछ कर नहीं पायी. एएसआइ को छटपटाते देख पहले थाना कैंप में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का प्रयास […]
जमशेदपुर: टेल्को थाना में पदस्थापित एएसआइ गिरोकांत मुर्मू के चाकू से अपना गला काटने के बाद क्वार्टर से लेकर थाना कैंपस में चारों तरफ खून ही खून फैल गया. पति को तड़पता देख कर पत्नी भी ज्यादा कुछ कर नहीं पायी. एएसआइ को छटपटाते देख पहले थाना कैंप में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं लगा. बाद में पत्नी अाग्रेन सोरेन ने किसी तरह से टेल्को थाना में मौजुद ओडी पदाधिकारी दशरथ मुंडा की मदद से पति काे काबू किया और टेल्को थाना की जीप में बैठाकर टीएमएच ले गये. 15 मिनट तक गिरोकांत मुर्मू थाना कैंपस में तड़पता रहा.
काम का बोझ और कुछ दिनों से परेशान था गिरोकांत. ओडी पदाधिकारी दशरथ मुंडा ने कहा कि पुलिस पर काम का बोझ रहता ही है, लेकिन एएसअाइ ने गला क्यों काटा? इसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. एएसआइ पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में रहते था. तनाव का कारण पूछने पर भी कुछ नहीं बताता था.
मीटिंग में मिली सूचना : तंजिल खान. टेल्को थाना के दारोगा तंजिल खान ने बताया कि रात में साढ़े अाठ बजे के करीब एसएसपी कार्यालय में मीटिंग चल रही थी. इस बीच टेल्को थाना से सूचना मिली कि एएसअाइ ने गला काट लिया है. वह तुरंत सूचना पाकर मीटिंग में वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए टेल्को थाना पहुंचे और फिर वहां से टीएमएच आये. टेल्को थाना प्रभारी जयंत तिर्की भी कुछ दिनों से छुट्टी पर थे. थाना प्रभारी भी सोमवार की रात में बस से शहर पहुंचे, तो उन्हें पहली सूचना एएसआइ के गला काटने की मिली.
पत्नी बिस्तर लगाने गयी और पति ने गला काटा. शाम में लगभग साढ़े सात बजे उसकी पति के साथ काफी देर बातचीत हुई. इस दौरान पति ने कहा कि वह खाना नहीं बनाये, मेस से खाना लेकर आयेगा. रात लगभग सवा आठ बजे वह मेस से खाना लेकर आया. थोड़ी देर में वह बिस्तर लगाने चली गयी. इस बीच पति गिरोकांत कीचन में चला गया. अचानक चिल्लाने की आवाज पर वह किचन में गयी, तो देखा कि चाकू से गला काट लिया है. वह बचाने की कोशिश की, तो उसने कहा कि मुझे अब नहीं जीना है. तुम बच्चों का ख्याल रखना. इसके बाद वह भागते हुए टेल्को थोन की ओर चला गया. टेल्को थाने के अवर निरीक्षक दशरथ मुर्मू ने उसे किसी तरह पकड़ा अौर थाना की गाड़ी से पहले एमजीएम फिर टीएमएच पहुंचाया.
तीन बच्चे हैं. पत्नी ने बताया कि गिरोकांत के साथ उसकी शादी वर्ष 2001 में हुई थी. तीन बच्चे बड़ी रितु कुमारी मुर्मू, उससे छोटी निशी मुर्मू अौर सबसे छोटा अंकित मुर्मू है. गिरोकांत पूर्व में पाकुड़ में पदस्थापित थे. वहां से गुमला अौर दो साल पहले जमशेदपुर में पोस्टिंग हुई थी.