जिले के वोटर लिस्ट में नहीं है उपायुक्त का नाम

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के वोटर लिस्ट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार का नाम नहीं है. यह खुलासा 16 जनवरी 2017 को जारी किये गये जिले के वोटर लिस्ट से हुआ है. जबकि वोटर लिस्ट में जिले के दो पूर्व डीसी (अमिताभ कौशल अौर हिमानी पांडेय) का नाम अंकित है. इतना ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:18 AM

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के वोटर लिस्ट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार का नाम नहीं है. यह खुलासा 16 जनवरी 2017 को जारी किये गये जिले के वोटर लिस्ट से हुआ है. जबकि वोटर लिस्ट में जिले के दो पूर्व डीसी (अमिताभ कौशल अौर हिमानी पांडेय) का नाम अंकित है. इतना ही नहीं पूर्वी सिंहभूम के डिप्टी इलेक्शन अॉफिसर गायत्री कुमारी का भी नाम जिले के वोटर लिस्ट में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा डीडीसी सह पूर्व एसडीओ सूरज कुमार का नाम भी जिले के वोटर लिस्ट में नहीं है. हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के पोस्टिंग को सात महीने ही हुए हैं.

नाम जोड़ने का क्या है नियम. जिले में छह महीने से रहने वाला व्यक्ति वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियम से प्रपत्र छह भर कर मैनुअल या अॉनलाइन आवेदन कर सकता है. जिसके बाद बीएलओ के द्वारा भरे गये आवेदन की जांच अौर अनुशंसा करने पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी आवेदन जमा करने वाले व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाता है.

डीसी व घाटशिला एसडीओ आज होेंगे सम्मानित. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राज्यभर में पूर्वी सिंहभूम जिले का सबसे बेहतर व संतुलित फोटोयुक्त वोटर लिस्ट तैयार करने पर डीसी अमित कुमार व घाटशिला के एसडीओ सुशांत गौरव को सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी डिप्टी इलेक्शन अॉफिसर गायत्री कुमारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version