शिक्षा विभाग को स्कूल प्रबंधन ने सौंपा जवाब, लोयोला ने इंटरव्यू लेने के आरोप से किया इनकार

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से जारी हुए शो-कॉज का जवाब सौंप दिया है. स्कूल प्रबंधन की अोर से सौंपे गये जवाब में कहा गया है कि बच्चों के इंटरव्यू लेने की बात गलत है. स्कूल प्रबंधन की अोर से किसी प्रकार का कोई इंटरव्यू नहीं लिया जा रहा है. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:19 AM
जमशेदपुर. लोयोला स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से जारी हुए शो-कॉज का जवाब सौंप दिया है. स्कूल प्रबंधन की अोर से सौंपे गये जवाब में कहा गया है कि बच्चों के इंटरव्यू लेने की बात गलत है. स्कूल प्रबंधन की अोर से किसी प्रकार का कोई इंटरव्यू नहीं लिया जा रहा है. बताया गया कि जिस बच्चे का नाम लॉटरी में जारी किया गया, उनके साथ सिर्फ इंट्रैक्शन किया जाना है, ताकि एडमिशन से पूर्व ही उन्हें स्कूल के कायदे कानून की जानकारी दे दी जाये. भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा ना हो अौर एक-एक पैरेंट्स को वे खुद जान सकें इसी वजह से इंट्रैक्शन किया जा रहा है.

लेकिन इसके लिए गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया. प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन ने कहा कि इंट्रैक्शन में अगर किसी बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ नहीं किया गया है तो किसी भी बच्चे को छांटा नहीं जायेगा.

लोयोला स्कूल आयेंगे विदेशी मेहमान. लोयोला स्कूल में आज विदेशी मेहमान पहुंचेंगे. ग्लोबल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत स्कूल के एल्यूमिनाइ एसोसिएशन का यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइडेट किंगडम, चिली अौर वियतनाम के साथ करार हुआ है. इसी करार के तहत इस बार चिली के 2 स्टूडेंट अौर एक टीचर लोयोला स्कूल पहुंचे हैं. इस टीम में वर्ल्ड यूनियन अॉफ जेसुएट एल्यूिनाइ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एलिन डेनेफ भी शामिल हैं. यह टीम मंगलवार को लोयोला स्कूल पहुंच गयी है. मंगलवार की रात एल्यूमिनाइ एसोसिएशन की अोर से बैठक की गयी, जिसमें इस टीम ने भी हिस्सा लिया.
निजी स्कूलों में शुरू हुआ एडमिशन
शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिन छात्रों का नाम लॉटरी में जारी हुआ, उन्हें एडमिशन के लिए अलग से समय अलॉट किया गया था. तय समय पर सभी अभिभावक अपने सारे सर्टिफिकेट के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल प्रबंधन की अोर से अॉरिजिनल सर्टिफिकेट के साथ आने को कहा गया था. यहां उनके सर्टिफिकेट की जांच की गयी. इसके बाद एडमिशन फीस लेने के बाद नौनिहालों का एडमिशन हुआ.

Next Article

Exit mobile version