जमशेदपुर: टेल्को थाना के अवर निरीक्षक सुरेंद्र सिन्हा पर झाविमो मजदूर मोरचा के जिला महासचिव दिलीप पांडेय की पिटाई और अभद्र व्यवहार करने का आरोप झाविमो ने लगाया है.
पिटाई के विरोध में शुक्रवार की शाम टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 4 में झाविमो व झावियुमो की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि दारोगा को निलंबित करने की मांग को लेकर झावियुमो-झाविमो का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा. एक सप्ताह में दारोगा पर कार्रवाई नहीं होने पर थाना का घेराव किया जायेगा. घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम हुई बैठक में केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सूर्यकांत झा, सविता सिंह, सुजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
घटना व बैठक की जानकारी देते हुए झावियुमो के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि मजदूर मोरचा के जिला महा सचिव दिलीप पांडेय गुरुवार को एक मामले में पैरवी करने टेल्को थाना गये थे. वहां सादे लिबास में दारोगा सुरेंद्र सिन्हा बैठे हुए थे. उन्होंने दिलीप पांडेय के साथ गाली-गलौज और मारपीट की तथा नेताओं का नाम लेकर गाली दिया. दूसरी ओर डीसी आफिस के समक्ष गुरुवार की धरना के दौरान नोंकझोंक करने वाले बिष्टुपुर थाना के दारोगा यूके सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर झाविमो जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा.