आरएसएस का क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रबुद्ध लोगों के साथ की रायशुमारी, संघ के भविष्य की रणनीति पर हुआ विचार मंथन

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज के सभागार में बुधवाaर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का बिहार-झारखंड (उत्तर -पूर्व बिहार व संपूर्ण झारखंड) का कार्यकर्ता क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें पहले दिन सर संघ चालक मोहन भागवत (आरएसएस प्रमुख) ने राज्य भर के 50 जाने-माने लोगों के साथ मीटिंग की. इसमें खेलकूद, साहित्य, काॅरपोरेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:48 AM
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज के सभागार में बुधवाaर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का बिहार-झारखंड (उत्तर -पूर्व बिहार व संपूर्ण झारखंड) का कार्यकर्ता क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें पहले दिन सर संघ चालक मोहन भागवत (आरएसएस प्रमुख) ने राज्य भर के 50 जाने-माने लोगों के साथ मीटिंग की. इसमें खेलकूद, साहित्य, काॅरपोरेट सेक्टर समेत अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल थे. मीटिंग में आरएसएस प्रमुख ने संघ की विचारधारा, संघ से उनकी अपेक्षाएं, सरकारों की स्थिति पर जानकारी हासिल की.
आरएसएस प्रमुख के साथ आरएसएस के अखिल भारतीय सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय हंसबोले और आरएसएस के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वात रंजन भी मौजूद थे. इस दौरान समाज के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों की राय, सरकारों से अपेक्षाएं, आगे की संघ की रणनीति, सुझाव आदि श्री भागवत व उनकी टीम ने ली. आरक्षण पर भी चरचा : आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सोच और किस तरह समाज को इस मुद्दे पर दिगभ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, इस बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गयी. इस मुद्दे पर उनसे भी सुझाव लिये गये. बुधवार की मीटिंग दो सत्र में हुई. दोनों सत्र का आयोजन गुजराती सनातन समाज में हुआ.
मीटिंग गोपनीय, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सम्मेलन में मीडिया की इंट्री नहीं दी गयी है. बुधवार को 50 अपेक्षित लोगों के अलावा किसी और को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी थी. इस दौरान किसी को किसी से चर्चा भी नहीं करने दी गयी. आयोजन को लेकर सुरक्षा के लिए डीएसपी से लेकर तमाम पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों को वहां तैनात किया गया था. एसपीजी की सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है.
बिष्टुपुर में आज झंडोत्तोलन करेंगे मोहन भागवत, कॉलेज के छात्र आमंत्रित
26 जनवरी को गुजराती सनातन समाज में ही मोहन भागवत सुबह दस बजे झंडोतोलन करेंगे. कार्यक्रम में कॉलेजों के गिने चुने छात्रों को बुलाया जायेगा. इसी दिन प्रचारक स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी, जो चार सत्रों में संचालित की जायेगी. इसके अलावा 27 जनवरी को तीनों प्रांत के कार्यकर्ताओं को बुलाया जायेगा, जिसमें संगठनात्मक स्तर पर बातचीत होगी. 28 जनवरी को जिला संघ चालक और उसके ऊपर के सभी प्रकार के कार्यकर्ता को बुलाया गया है. यह बैठक जो दो सत्र में आयोजित होगा. इसके बाद अंतिम दिन यानी 29 जनवरी को सुबह आठ बजे से बिष्टुपुर साउथ पार्क मैदान में संघ से जुड़े हुए तमाम लोगों के साथ आरएसएस प्रमुख बात करेंगे, जो सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक संचालित होगा. उस दिन सारे लोग अपने सामान्य कपड़े में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए काली टोपी पहनना अनिवार्य होगा. सभी कार्यक्रम में करीब 277 लोग शामिल होंगे. पूरे कार्यक्रम के दौरान तीनों प्रांत के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर और प्रांत प्रचारक रविशंकर जी भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version